ग्रीम स्मिथ हुए इस पाकिस्तानी के बल्लेबाज के फैन,विराट को नजरअंदाज कर बताया सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज 1

इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम के बीच विश्व कप 2019 का छठा लीग मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. इस मुकाबले में सभी को हैरान करते हुए पाकिस्तान की टीम ने इंग्लैंड की टीम को 14 रन के अंतर से हरा दिया था और इस मैच को जीतने के साथ ही पॉइंट्स टेबल में 2 महत्वपूर्ण अंक भी अर्जित कर लिए थे.

बाबर आजम ने खेली थी 63 रन की शानदार पारी

ग्रीम स्मिथ हुए इस पाकिस्तानी के बल्लेबाज के फैन,विराट को नजरअंदाज कर बताया सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज 2

Advertisment
Advertisment

बता दें, कि पाकिस्तान की इस जीत में स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने इस मैच में अपनी टीम के लिए 66 गेंदों पर 63 रन की शानदार पारी खेली थी. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 4 चौके और एक छक्का लगाया था. उनकी इस दमदार पारी के दम पर पाकिस्तान की टीम 348 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो पाई थी.

बाबर आजम एक विश्वस्तरीय खिलाड़ी

ग्रीम स्मिथ हुए इस पाकिस्तानी के बल्लेबाज के फैन,विराट को नजरअंदाज कर बताया सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज 3

साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ ने अपने एक बयान में बाबर आजम की जमकर तारीफ करते हुए अपने बयान में कहा, ”बाबर आजम एक विश्वस्तरीय खिलाड़ी है, जो उसे और पाकिस्तानी बल्लेबाजों से अलग बनाती है, वह उसकी निरंतरता है. वह लगातार अपनी टीम के लिए रन बना रहा है. वह एक अलग स्तर पर अपनी टीम के लिए क्रिकेट खेल रहा है. वह दिन -प्रतिदिन बेहतर से और बेहतर होता जा रहा है. 

उसने इंग्लैंड के अच्छे गेंदबाजी आक्रमण के सामने बहुत शानदार तरीके और समझबूझ के साथ बल्लेबाजी की है. उसने अपनी इस पारी से दिखाया, कि उसके पास इन पिचों में भी रन बनाने की क्षमता है.”

Advertisment
Advertisment

बहुत शानदार रहा है बाबर आजम का अबतक का क्रिकेट करियर

ग्रीम स्मिथ हुए इस पाकिस्तानी के बल्लेबाज के फैन,विराट को नजरअंदाज कर बताया सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज 4

बाबर आजम का अबतक का क्रिकेट करियर बहुत शानदार रहा है. उन्होंने पाकिस्तान की टीम के लिए अबतक कुल 21 टेस्ट मैच, 66 वनडे मैच और 30 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हुए हैं.

बाबर आजम ने अबतक अपने खेले 21 टेस्ट मैचों में 35.28 की औसत से 1235 रन बनाये हुए हैं. वहीं उन्होंने अपने खेले 66 वनडे मैचों में 51.34 की औसत से 2824 रन बनाये हुए हैं. उनका टी-20 रिकॉर्ड भी बहुत शानदार है. उन्होंने अपने खेले 30 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 54.21 की औसत से 1247 रन बनाये हुए हैं.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul