ग्रीम स्वान ने की इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज के परिणाम की भविष्यवाणी, कहा ये टीम करेगी 3-1 से सीरीज अपने नाम 1

विश्व क्रिकेट में कुछ टीमों के मुकाबले पर तो पूरा क्रिकेट जगत नजर गड़ाए रखता है। उसी में एक जंग भारत और इंग्लैंड की जंग मानी जाती है। इंग्लैंड और भारत की टीमें जब भी आमने-सामने होने वाली होती है, तब हर कोई इस मुकाबले का बहुत ही बेसब्री के साथ इंतजार करता है। इसी तरह से एक बार फिर से इंग्लैंड और भारत की टीमें एक-दूसरे के सामने आ रही है।

इंग्लैंड-भारत सीरीज को लेकर भविष्यवाणी शुरू

इंग्लैंड की सरजमीं पर 4 अगस्त से इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज में हर किसी को एक रोचक और कड़ा मुकाबला देखने की उम्मीद है। इसी बीच इस सीरीज को लेकर भविष्यवाणियों का दौर भी शुरू हो चुका है।

Advertisment
Advertisment

ग्रीम स्वान ने की इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज के परिणाम की भविष्यवाणी, कहा ये टीम करेगी 3-1 से सीरीज अपने नाम 2

एक तरफ भारतीय टीम साल 2018 की हार का हिसाब चुकता करने की तरफ देख रही है, तो दूसरी तरफ मेजबान इंग्लैंड की टीम इसी साल भारत में मिली हार का बदला देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। ऐसे में ये मुकाबला तो बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है।

ग्रीम स्वान ने कहा, भारत जीतेगी 3-1 से सीरीज

इंग्लैंड और भारत की टेस्ट सीरीज में जो होगा वो तो भविष्य के गर्भ में छिपा है,  लेकिन अभी से इस सीरीज को लेकर अनुमान लगाने का सिलसिला चल पड़ा है। जिसमें इंग्लैंड के पूर्व स्पिन गेंदबाज ग्रीम स्वान ने इस सीरीज के परिणाम को लेकर भविष्यवाणी की है, जिसमें भारत को जीत का दावेदार बताया है।

WTC

Advertisment
Advertisment

ग्रीम स्वान ने स्पोर्ट्स कीड़ा के यू-ट्यूब चैनल पर बात की जिसमें उन्होंने कहा कि जिस तरह से साल 2018 में इंग्लैंड की टीम ने भारत पर जीत दर्ज की थी अब ये मुश्किल है क्योंकि इस टीम के पास ना तो अच्छे बल्लेबाज हैं और ना ही इस टीम का स्पिन डिपार्टमेंट मजबूत है।

स्वान ने आगे कहा कि

“इस टेस्ट सीरीज में एक मैच बारिश की भेंट चढ़ जाएगा और चार मैचों के रिजल्ट निकलेंगे। बल्लेबाजी के मामले में टीम इंडिया बेहतर है, लेकिन गेंदबाजी के मामले में दोनों टीमें समान हैं, ऐसे में ये कहना चाहूंगा कि, भारत 3-1 से सीरीज जीतेगा या फिर 2-2 से सीरीज बराबर रह सकता है। “

इंग्लैंड की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों है कमजोर

इससे आगे स्वान ने कहा कि

“इंग्लैंड की स्पिन गेंदबाजी काफी कमजोर है और गर्मी के बाद स्पिनर का अच्छा इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर पिच पर ज्यादा घास ना हो तो फिर विकेट से स्पिन मिलती है। भारत 3-1 से ये टेस्ट सीरीज जीतेगा।”

टेस्ट क्रिकेट का बदला नज़ारा

“मुझे ये कहते हुए खुशी नहीं हो रही है, लेकिन टीम इंडिया ज्यादा बेहतर है और फिर न्यूजीलैंड ने भी टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को हराया था। मुझे नहीं लगता कि इंग्‍लैंड बेहतर प्रदर्शन कर पाएगी जब तक उसके बल्‍लेबाजों की समस्‍या नहीं सुलझ जाती।”