मुंबई इंडियन्स के लिए खेल चूका यह खिलाड़ी अब दे रहा हैं, स्कूल क्रिकेट में कोचिंग 1

इंग्लैंड का काउंटी सत्र दो हफ्तों के बाद चालू होने वाला है, लेकिन इस बार काउंटी खेलने वाली टीम एसेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब इस बार अपने स्टार खिलाड़ी ग्राहम नेपियर के बिना मैदान में खेलने उतरेगी जिन्होंने पिछले काउंटी सीजन में प्रथम श्रेणी क्रिकेट से सन्यास ले लिया था, जिसके बाद नेपियर ने एक नए रोल को अपना लिया था. कुंबले पगबाधा करने और सचिन पगबाधा होने में अव्वल

नेपियर इस समय स्कूल क्रिकेट में कोचिंग दे रहे है, और 20 साल लम्बे अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट का अनुभव बच्चो के साथ साझा कर रहे है, ग्राहम नेपियर से जब यह पूछा गया कि उन्होंने संन्यास के बाद क्रिकेट कोचिंग करने का निर्णय कैसे लिया तो उन्होंने बताया कि “मैने कभी कोचिंग करने के बारे में नहीं सोचा था, लेकिन एक दिन मेरे एक मित्र मेरे पास अपने बेटे कों लेकर आये और बोले कि मै उसको क्रिकेट खेलना सीखाऊँ जिसके बाद मैंने उस बात से प्रेरणा ले कर कोचिंग देने का फैसला किया”.इस दिग्गज क्रिकेटर ने बनाया शतकों का वो रिकॉर्ड जो आज तक और कोई क्रिकेटर नहीं बना सका

Advertisment
Advertisment

ग्राहम नेपियर ने एसेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब की तरफ खेलते हुए अपने 20 साल लम्बे करियर में 179 मैच खेले, जिसमे कि उन्होंने 29.28 की औसत से 5739 रन बनाए जिसमे कि उन्होंने 7 शतक लगाये थे, ग्राहम नेपियर ने आईपीएल में भी एक मैच खेला था, जो कि उन्होंने मुंबई इंडियन्स की तरफ़ खेला था और उस मैच में सिर्फ 15 रन बनाये थे. पाकिस्तान के प्रतिबंधित स्पिनर दानिश कनेरिया ने बीसीसीआई से लगाई मदद की गुहार