भारत के टेस्ट सीरीज हारने से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में हुआ बड़ा उल्टफेर, जाने अब किस स्थान पर पहुंची टीम इंडिया 1

इंग्लैंड और भारत के बीच पिछले करीब एक महीनें से ज्यादा समय से खेली जा रही 5 मैचों की पटौदी ट्रॉफी का समापन मंगलवार को हो गया है। विश्व क्रिकेट की इन दो सबसे मजबूत टीमों के बीच खेली जा रही इस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के खत्म होने के साथ ही आईसीसी ने अपनी नई ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है।

भारत के टेस्ट सीरीज हारने से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में हुआ बड़ा उल्टफेर, जाने अब किस स्थान पर पहुंची टीम इंडिया 2

Advertisment
Advertisment

भारत से 4-1 से सीरीज जीतने के बाद इंग्लैंड को रैंकिंग में पहुंचा बड़ा फायदा

द ओवल में खेले जा रहे इंग्लैंड और भारत के बीच सीरीज के पांचवें और अंतिम मैच को मेजबान इंग्लैंड ने 118 रनों से शानदार जीत हासिल की। इंग्लैंड ने भारत पर अंतिम मैच में जीत के साथ ही सीरीज को भी 4-1 के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया। इंग्लिश टीम की इस अंदाज में सीरीज जीत का उन्हें आईसीसी की ताजा जारी रैंकिंग में बड़ा फायदा पहुंचा और वो पांचवें से चौथे स्थान पर आ पहुंची है।

भारत के टेस्ट सीरीज हारने से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में हुआ बड़ा उल्टफेर, जाने अब किस स्थान पर पहुंची टीम इंडिया 3

इंग्लैंड ने 8 अंकों का सुधार कर हासिल किया चौथा स्थान

Advertisment
Advertisment

भारत के खिलाफ खेली जा रही इस टेस्ट सीरीज को इंग्लैंड ने पिछले ही हफ्ते 3-1 से अजेय बढ़त बना ली थी लेकिन तब इंग्लैंड 97 अंको के साथ पांचवें स्थान पर था। लेकिन इस आखिरी मैच की जीत ने इंग्लैंड के लिए बहुत फायदे का काम किया और वो 97 से सीधे 105 अंक हासिल कर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।

Southampton Test: India lose by 60 runs, England lead 3-1

भारत पहले स्थान पर कायम लेकिन हुआ 10 अंकों का नुकसान

जहां इंग्लैंड की टीम ने पिछली जारी रैंकिंग की तुलना में इस बार 8 अंकों का सुधार किया तो वहीं विराट कोहली की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम भले ही अभी भी पहले स्थान पर कामय हैं लेकिन उन्हें बड़ा नुकसान पहुंचा है। इस सीरीज को 1-4 से गंवाने के कारण भारत को 10 अंकों का नुकसान उठाना पड़ा और अब वो 125 अंको से फिसल कर सीधे 115 अंको पर आ पहुंची है।

भारत के टेस्ट सीरीज हारने से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में हुआ बड़ा उल्टफेर, जाने अब किस स्थान पर पहुंची टीम इंडिया 4

न्यूजीलैंड की टीम चौथे से पांचवें स्थान पर फिसली

भारतीय टीम पहले स्थान पर बरकरार है तो वहीं टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम 106 अंकों का साथ बनी हुई है। तो तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के भी 106 अंक ही हैं लेकिन वो दशमलव के आधार पर दक्षिण अफ्रीका से पिछड़ रही है। इंग्लैंड चौथे तो न्यूजीलैंड की टीम 102 अंकों का साथ पांचवें स्थान पर फिसल गई हैं।

टेस्ट रैंकिंग पर डाले एक नजर

टीम मैच पॉइंट रैटिंग
भारत 35 4,016 115
दक्षिण अफ्रीका 35 3712 106
ऑस्ट्रेलिया 33 3499 106
इंग्लैंड 45 4722 105
न्यूजीलैंड 23 2354 102
श्रीलंका 38 3668 97
पाकिस्तान 21 1853 88
वेस्टइंडीज 29 2235 77
बांग्लादेश 19 1268 67
जिम्बाब्वे 8 12 2

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।