पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने कहा है कि देश के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक मिस्बाह-उल-हक शानदार विदाई के हकदार हैं। मिकी ने कहा कि मिस्बाह पाकिस्तानी क्रिकेट के महान कप्तान है और वो जब चाहे तब क्रिकेट से संन्यास लेंगे और साथ ही उन्हें बड़ी गर्मजोशी से विदाई मिलनी चाहिए जिसके वो हकदार है। शर्मनाक : पाकिस्तान के दो बड़े खिलाड़ी फिक्सिंग में फंसे, पीसीबी ने लगाया प्रतिबन्ध
आर्थर ने कहा कि मिस्बाह की लीडरशीप में पाकिस्तानी टीम को नई उंचाईयों तक पहुंचाया है। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार भारत को पछाड़कर नंबर वन का ताज हासिल करने में कामयाब रही। मैं नहीं जानता कि रिटायरमेंट के बारे में उनके दिमाग में क्या चल रहा है, लेकिन मैं इतना कहूंगा कि संन्यास के लिए उन पर दबाव नही डालना चाहिए और संन्यास का ये फैसला खुद उन पर डाल देना चाहिए। साथ ही मिस्बाह को पूरा का पूरा हक है कि उन्हे यादगार विदाई मिले। पाकिस्तान सुपर लीग मेरे लिए टर्निंग पॉइंट साबित होगी और मैं जरुर टीम में वापसी करूँगा: अजमल
साउथ अफ्रीका के पूर्व कोच आर्थर का कहना है, कि पाकिस्तान क्रिकेट में उनके अभूतपूर्व योगदान को देखते हुए मिस्बाह को अच्छे तरीके से विदा करना चाहिए।
मिकी आर्थर ने कहा कि मिस्बाह पाकिस्तान क्रिकेट के लीजेंड है और इसी रूप में याद किए जाएंगे। भले ही हाल ही में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से 0-2 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0-3 से व्हाईटवाश हुआ हो, लेकिन मिस्बाह ने अपने परफॉरमेंस से सभी को प्रभावित किया है । वैसे हार-जीत तो खेल का हिस्सा है।
Related posts
Quick Look!
रविचंद्रन अश्विन को अभी भी है सीमित ओवर में वापसी की उम्मीद
भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट स्पेसलिस्ट ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. उनकी विकेटचटकाऊ…