मोहम्मद कैफ

कोरोना वायरस के चलते इस वक्त दुनियाभर में लॉकडाउन की स्थिति है. वैक्सीन अभी तक तैयार नहीं हुई है. इसलिए इस महामारी से बचने का एकमात्र तरीका खुद को घरों में कैद रखना है. इस बंदी के चलते सभी क्रिकेटर्स सोशल मीडिया के सहारे फैंस व साथी खिलाड़ियों के साथ जुड़ रहे हैं. इसी क्रम में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने हैलो एप के साथ बातचीत में कई मजेदार खुलासे किए.

ग्रेग चैपल-जॉन राइट में कौन था बेहतर कोच?

मोहम्मद कैफ

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ में अब भारत के ही पूर्व क्रिकेटर्स का दबदबा है, मगर पहले भारत में विदेशी कोच हुआ करते थे. 2003 में भारतीय टीम जॉन राइट के कोचिंग में खेलती थी और उसके बाद सौरव गांगुली ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान ग्रैग चैपल को भारतीय कोच बनाने के लिए लेकर आए.

उन्हें लगा जिस प्रकार जॉन राइड ने शानदार काम किया चैपल भी वैसा ही करेंगे. मगर ऐसा नहीं हुआ और चैपल ने दादा को ही टीम से बाहर करवा दिया. अब जब हेलो एप से लाइव चैट के दौरान मोहम्मद कैफ से ग्रैग चैपल और जॉन राइट में बेस्ट चुनने को कहा गया. तो खिलाड़ी ने कहा,

जॉन राइट बेस्ट कोच रहे. ग्रेग चैपल में बल्लेबाजी प्रतिभा को निखारने की काबिलियत थी और सुरेश रैना जैसे नए क्रिकेटर उन्हें पसंद करते थे, लेकिन उनमें ईगो बहुत थी.

जहीर खान को चुना सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज

इस रैपिड फायर राउंड के दौरान जब मोहम्मद कैफ से पूछा गया कि जहीर खान, जवागल श्रीनाथ, कपिल देव और इशांत शर्मा में से शानदार तेज गेंदबाज कौन है. इसपर कैफ ने जहीर खान को चुना. इसके बाद जब उनसे बेस्ट स्पिनर के बारे में पूछते हुए हरभजन सिंह और अनिल कुंबले में से एक को चुनने के लिए कहा. तो कैफ ने अनिल कुंबले को सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाज चुना.

मोहम्मद कैफ का क्रिकेट करियर

मोहम्मद कैफ

Advertisment
Advertisment

सन् 2003 में इंग्लैंड के लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए नेटवेस्ट ट्रॉफी के मुकाबले में मोहम्मद कैफ ने जो पारी खेली, उसे भारतीय फैंस कभी नहीं भूल सकते. इसके बाद का नजारा भी सभी को याद होगा, जब कप्तान सौरव गांगुली ने जर्सी को उतारकर हवा में लहराया था.

अब यदि मोहम्मद कैफ के क्रिकेट करियर की बात करें, तो उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 13 टेस्ट, 125 एकदिवसीय व 29 टी20 मुकाबले खेले. इसमें क्रमश: 624, 2753 व 259 रन बनाए. इसके अलावा कैफ की फील्डिंग को भी काफी अधिक पसंद किया जाता था. जी हां, भारतीय क्रिकेटर्स में जब भी शानदार फील्डर्स की बात होती है, तो कैफ का नाम उसमें जरुर लिया जाता है.