सचिन और विराट की तरह ही है इस उभरते हुए युवा भारतीय खिलाड़ी की कहानी 1

दिल्ली के बाए हाथ के युवा आक्रमक खिलाड़ी ऋषभ पन्त कुछ ही समय में क्रिकेट की दुनिया में अपना बड़ा नाम बना चुके है. और कई क्रिकेट पंडित उन्हें भारत का भविष्य भी करार दे चुके है. संयोगवश ऋषभ पन्त के साथ भी वही घटना घटी जो सचिन और कोहली के साथ भी घटी थीIPL: जडेजा के नए लुक का कोहली ने उड़ाया मजाक, फ़ोटो हुई वायरल…..

आईपीएल से ठीक एक दिन पहले ऋषभ पन्त ने अपने पिताजी(राजेंद्र पंत) को खो दिया था. मगर फिर भी अपनी विलक्षण प्रतिभा से आरसीबी के खिलाफ तनावपूर्ण माहोल में विस्फोट 36 गेंदों में 57 रन की बेहतरीन पारी खेली थी.

Advertisment
Advertisment

एसे ही पूर्व में, सचिन तेंदुलकर ने अपने पिता के निधन के बाद भारत से लौटने के बाद 1999 में केन्या के खिलाफ वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए शतकीय पारी खेली थी, जबकि कुछ साल पहले कोहली ने भी रणजी में ऐसा ही किया था अपने पिता की मृत्यु के एक दिन बाद ही कर्नाटक के खिलाफ दिल्ली के लिए एक बेहतरीन पारी खेली थी.

इस बारे में खुद ऋषभ पन्त ने कहायह भावनात्मक रूप से मेरे जीवन का सबसे मुश्किल पल था, लेकिन मेरे पिताजी मुझे बचपन से ही क्रिकेटर ही बनाना चाहते थे. उनके पास मेरे लिए यही एक सपना था, कि मुझे भारत के लिए लंबे समय तक खेलता देखना यही कारण है, कि मैंने क्रिकेट खेलना शुरु किया.” IPL10: RPS vs SRH: राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने टॉस जीता पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया

और उन्होंने आगे बताया कि “बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल का पहला मैच खेलने के लिए भी मुझे मेरी माँ ने प्रेरित किया था. मेरी माँ ने  मुझसे कहा: ‘इस त्रासदी के बारे में मत सोचो, क्रिकेट खेलो और अपने पिता को गर्व करो, तुम्हरे पिताजी हमेशा से तुम्हे क्रिकेट खेलते हुए ही देखना चाहते थे. मेरी माँ कि इन बातो ने मुझे मैदान में जाने में मदद करी.”

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul