किंग्स इलेवन पंजाब बनाम केकेआर के मैच में जो भी टीम जीतेगी टॉस उसका मैच जीतना तय! 1

इंडियन प्रीमियर लीग में आज किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम पर खेला जाने वाला है जिसमें किंग्स इलेवन की टीम यह मैच जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स की बराबरी करना चाहेगी जो कल राजस्थान रॉयल्स के हाथों हारी थी।

किंग्स इलेवन पंजाब बनाम केकेआर के मैच में जो भी टीम जीतेगी टॉस उसका मैच जीतना तय! 2

Advertisment
Advertisment

यह मुकाबला भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच की तरह ही ख़ास रह सकता है क्योंकि कहा जाता है कि यह ग्राउंड बहुत छोटा है और रनों की खूब बरसात होती है और यही मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में देखा गया है। यहाँ का पिच मुख्य रूप से बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छा रहता है।

कैसा रहा है इंदौर का होलकर स्टेडियम आईपीएल के दौरान

यहाँ अब तक आईपीएल के मैच बहुत ही कम खेले गए है और आज खेला जाने वाला आठवाँ मुकाबला होगा। इससे पहले 7 ही मैच खेले गए है और इस सीजन में यह तीसरा मैच है और इसके बाद एक और मैच होने वाला है।

किंग्स इलेवन पंजाब बनाम केकेआर के मैच में जो भी टीम जीतेगी टॉस उसका मैच जीतना तय! 3

Advertisment
Advertisment

एक नजर इस पर भी डालें:-

अब तक इस मैदान पर आईपीएल में 7 ही मुकाबले खेले गए है और यह इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब का दूसरा होम ग्राउंड है।


इस दौरान एक बात बहुत ही ख़ास रही है कि यहाँ जिस टीम ने भी गेंदबाजी पहले की है सभी में जीत मिली है इस कारण टॉस बहुत अहम रहने वाला है और आज भी जो टीम टॉस जीतेगी वह गेंदबाजी करना पसंद करेगी।


होलकर स्टेडियम इंदौर पर आईपीएल में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसतन स्कोर 158 रहता है। तो यहाँ कोई भी टीम ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहेगी।


वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसतन स्कोर पहली पारी से ज्यादा 160 रहता है और इसी कारण अब तक 7 मुकाबले बाद में बल्लेबाजी करने वाली ही टीम जीती है।


इस मैदान पर बीते मुकाबले में मुंबई इंडियंस का 199 रन यहाँ का बेस्ट स्कोर है और यह मैच मुंबई ने ही जीता था।


तो सबसे कम स्कोर 2011 के आईपीएल के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने महज 97 रन बनाये थे और वह मैच कोच्चि टचकर्स केरला ने जीता था।


कुल मिलाकर यह ग्राउंड लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के लिए काफी लाग्दायक रहा है और आज भी यही उम्मीद जताई जा रही है कि यह इतिहास ऐसे ही बना रहे।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।