GT Vs CSK: आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई को गुजरात के अहमदाबाद में स्थित देश के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम यानी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला था लेकिन बारिश के वजह से फाइनल मुकाबले का आयोजन नहीं हो पाया हालांकि, BCCI ने फाइनल मैच के लिए पहले से ही एक रिजर्व डे रखा था. ऐसे में अब फाइनल मुकाबाल आज यानी 29 मई को खेला जाएगा. बीते रविवार को हुए बारिश को देखते हुए अब फैंस आज के मैच के मौसम का मिजाज पुछ रहे हैं और आज के इस लेख में हम आपको अहमदाबाद के मौसम से संबंधित जानकारी देने वाले हैं.
CSK और GT में कौन पड़ेगा किस पर भारी
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच आज शाम 7:30 बजे से आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. गुजरात एक नई टीम है ऐसे में CSK और GT के बीच ज्यादा मुकाबले खेले नहीं गए हैं. उन दोनों टीमों ने अब तक एक दूसरे के खिलाफ केवल 4 मुकाबले खेले है जिसमें 3 मुकाबले में GT की टीम को जीत हासिल हुआ है तो वहीं सिर्फ एक मुकाबले में CSK की टीम को जीत नसीब हुआ है. ऐसे में मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण से GT आगे है. हालांकि, अनुभव के मामले में चेन्नई की टीम गुजरात टाइटंस से काफी ज्यादा आगे है.
अहमदाबाद में कैसा है मौसम का मिजाज
गुजरात के अहमदाबाद में आज होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले मौसम रिपोर्ट पर नज़र डाले तो मैच के दौरान मौसम बिल्कुल साफ रहने की उम्मीद है. तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. बात करें बारिश के बारे में तो आज बारिश की संभावना मात्र 1 प्रतिशत है वहीं ह्यूमिडिटी 59 प्रतिशत तक हो सकता है जबकि हवा 3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी.
फाइनल मुकाबले के लिए GT और CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन
GT की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया ,राशिद खान, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, नूर अहमद,
CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन-
डेवेन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, मोईन अली, तुषार देशपांडे, दीपक चाहर, मथिशा पथिराना, महेश तिक्षणा