Matthew Wade ने BBL में खेली तूफानी पारी, वीडियो हुआ वायरल

Matthew Wade: टी20 के तूफ़ानी किंग कहे जाने वाले मैथ्यू वेड आए दिन अधिकतर मैच में अपने बल्लेबाजी से करिश्माई स्कोर करते रहते हैं। अब मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने BBL में जो कारनामा कर दिखाया है उसको देखकर अब हार्दिक पाण्ड्य के साथ साथ गुजरात टाइटन्स के टीम मेम्बर काफी खुश हो रहें होंगे उम्मीद कर रहे होंगे जब बल्ले का गरजपन आईपीएल मे भी दिखने को मिले।

BBL में जम कर गरजा Matthew Wade का बल्ला

हार्दिक पंड्या के टीममेट ने बिग बैश में मचाया तहलका, 223.33 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर 8 गेंदों ठोक डाले 44 रन, वीडियो वायरल 1

 

ऑस्ट्रेलियन टी20 लीग बिग बैश लीग में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज़ मैथ्यू वेड (Matthew Wade) तबाही मचा रहे हैं। BBL के 22वें मैच में वेड ने अपने बल्ले के खूब कोहराम मचाया और 223.33 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाज़ों की बखिया उधेरते हुए धुआधार 67 रन ठोक डाले। इतना ही नहीं इसी बीच वेड (Matthew Wade) ने चौके छक्कों की बरसात करके महज़ 19 गेंदों पर 50 रन ठोकने का कारनामा भी किया। वेड का ये पचासा होबार्ट हेरिकेंस के लिए सबसे तेज अर्धशतकीय पारी बन चुकी है।

वेड (Matthew Wade) ने सिडनी थंडर्स के खिलाफ जम कर आग उगला है जिसमे 30 गेंदों मे 67 रनों की पारी खेल डाली जिसमे 6 छक्के और 2 चौके शामिल है। मतलब कहे तो तो वेड  ने सिर्फ 8 गेंदों मे 44 रन बना डाले।

गुजरात में हार्दिक के है साथी Matthew Wade

ये विध्वंसक बल्लेबाज आईपीएल मे गुजरात के लिए खेलता है और गुजरात हमेशा इस तरह शुरुआत का स्वागत करता हैं। इस विध्वंसक पारी को देख कर गुजरात काफी खुश हो रहे होंगे। हालांकि वेड (Matthew Wade) के लिए 2022 का आईपीएल कुछ खास नहीं रहा लेकिन इस बार के बीबीएल के प्रदर्शन को देख कर लग रहा है कि आईपीएल मे भी वेड (Matthew Wade) आग की तरह बरसेंगे।

हर मैच मे अपने आप को Matthew Wade ने किया साबित

वेड (Matthew Wade) सिर्फ आईपीएल और बीबीएल मे ही नहीं कई जगह अपने आप को साबित करते हुए नजर आए है। इसका एक उदाहरण टी20 विश्व कप के पहले सेमी फाइनल का था जिसमे पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच चल रहा था और मैच पूरी तरह से फंसा हुआ था।

वेड ने आखिरी के 5 गेंदों मे मैच को पूरा बदल दिया था। शाहीनके पहले दो गेंदों का स्टोनिस ने सामना किया फिर स्ट्राइक पर आए मैथ्यू वेड और इसके बाद ही शाहीन ने अगली गेंद वाइड फेंका और अगले तीन गेंदों को वेड मे गगनचुंबी छक्के मार कर पूरा गेम पलट दिया।  अब देखना होगा क्या वेड BBL वाले फॉर्म को आईपीएल मे भी कायम रख पाते है या नहीं।