गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना ने पूरी टीम को दिया इस आईपीएल में मिली दूसरी जीत का श्रेय 1

आईपीएल के  दसवें सीजन में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राईडर्स की टीम ने अपने घरेलु मैदान ईडन गार्डन में गुजरात लॉयंस का सामना करने उतरी। इस मैच में मेहमान टीम गुजरात लॉयंस के कप्तान सुरेश रैना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कोलकाता नाइट राईडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉबिन उथप्पा  का शानदार पारी और सुनिल नरेन और कप्तान गौतम गंभीर की उपयोगी पारी की मदद से  अपने 20 ओवर में 5 विकेट पर 187 रन का स्कोर खड़ा किया।

इसके जवाब में गुजरात लॉयंस के बल्लेबाजों ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर मैच को 6 विकेट के नुकसान पर 18.2 ओवर में केकेआर को टारगेट को हासिल कर  इस मैच को 4 विकेट से अपने नाम कर लिया। धोनी को कप्तानी से हटाने पर भड़के सुरेश रैना, दिया दिल छू लेने वाला बयान

Advertisment
Advertisment

गुजरात लायंस के लिए उनके कप्तान सुरेश रैना ने कप्तानी पारी खेली। रैना ने एक सिरे थामें लगातार रन बनाते गए। सुरेश रैना ने 46 गेंदो में 84 रन की मैच विनिंग पारी खेली। रैना जब उनकी टीम जीत से महज 8 रन ही दूर थी जब वो कुलदीप यादव का शिकार बने। सुरेश रैना को अपने इस शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला।

इस आईपीएल में मिली दूसरी जीत के बाद गुजरात लॉयंस के कप्तान सुरेश रैना ने राहत की सांस ली और बड़ी ही खुशी जताई। सुरेश रैना ने मैच में जीत को लेकर कहा, कि “ये हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मैच था और हमने इसमें शानदार गेंदबाजी की। हमने वापसी बड़ी मजबूती के साथ की है। फिर मैनें ब्रेंडन मिलकर और उनके बाद जड्डू के साथ शानदार साझेदारी हुई।ये बहुत महत्वपूर्ण था कि हम शॉट्स को अच्छा खेले। यहां पर आड़ा खेलने वाले बलेलबाज नहीं थे।”कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले गुजरात लायंस के सहायक कोच ने दी केकेआर को कड़ी चेतावनी

साथ ही रैना ने कहा, कि “बासिल ने गुजरात के लिए बहुत अच्छा काम किया।फॉकनर भी शानदार रहे। उन्होनें गौतम गंभीर को अाउट किया। ये एक शानदार टीम एफर्ड था। मेरे लिए ये बड़ा महत्वपूर्ण था कि विकेट गिरने का बाद भी अपना धेर्य बनाए रखा। मुझे लगता है कि बल्लेबाजी शानदार नजर आ रही है। शायद गेंदबाजी में थोड़े सुधार की जरूरत है।हमें पहले 6 ओवर में ही बहुत ज्यादा रन बनाने थे जो हमने इस मैच में किया।”