पिछले साल पॉइंट्स टेबल टॉप करने वाली गुजरात के सामने आ खड़ी हुई है ये बड़ी मुसीबत जिससे पार पाना दिख रहा है मुश्किल 1

आईपीएल 10 के शुरू होने के बाद से अब तक गुजरात लायंस की स्थिति कुछ ठीक नहीं रही है। पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम इस बार विरोधी टीमों के सामने घुटने टेकती नजर आयी है। इस सीजन में 4 मैच खेलने के बाद महज 1 मैच ही जीत पायी है। आज एक बार फिर गुजरात लायंस अपना भाग्य आजमाने उतरेगी। यह मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के खिलाफ खेला जायेगा।  रविशास्त्री और सौरव गांगुली विवाद में बीच में आये मुथैया मुरलीधरन, शास्त्री कों लगाया फटकार

सुरेश रैना की कप्तानी वाली गुजरात लायंस आईपीएल 10 की अंकतालिका में 7वें स्थान पर है। गुजरात चार मैचों में पहला मैच कोलकाता नाइटराइडर्स से हारी थी। दूसरा मैच हैदराबाद से हारी थी।

Advertisment
Advertisment

टीम ने तीसरा मैच राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के खिलाफ खेला था, जिसमें गुजरात ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं चौथा मैच मुंबई के खिलाफ खेला था। इस मैच में टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। लायंस आज पांचवा मैच आरसीबी के खिलाफ खेलेगी। यह राजकोट में खेला जायेगा।

गुजरात के पास ब्रैडन मैक्कलम, एरोन फिंच, सुरेश रैना और दिनेश कार्तिक जैसे अच्छे बल्लेबाज हैं, लेकिन ये खिलाड़ी अपने दम पर टीम को जीत दिलाने में नाकाम साबित हुए हैं। ड्वेन स्मिथ भी अभी कुछ खास नहीं कर पाये हैं। स्मिथ मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में शून्य पर आउट हो गए थे।

इसके अलावा टीम की गेंदबाजी चिंता का विषय है। टीम ने शुरूआती दो मैचों में महज एक विकेट हासिल किया था। हालांकि एड्रुय टाय ने हैट्रिक ली है। लेकिन हर मैच में उनका अच्छी गेंदबाजी करना अभी तक संभव नहीं हो पाया है। टाय ने इसी सीजन में पुणे के खिलाफ पदार्पण किया है। इन्होंने इस मैच में हैट्रिक के साथ पांच विकेट लिए थे। वहीं मुंबई के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे थे।  डेविड वार्नर ने जीत के बाद भी मनन वोहरा की पारी को किया सलाम

इस हिसाब से गुजरात को टीम के हर हिस्से में सुधार की जरूरत है। कप्तान रैना भी बेबस दिखाई देते हैं। आज के मैच में टीम जीत के नजरिये से उतरेगी।

Advertisment
Advertisment