गुजरात टाइटन्स : भारत मे चल रहे क्रिकेट का महासंग्राम आईपीएल अब अपने आखिरी पड़ाव मे पहुँच चुका है। कल 25 मई को आईपीएल का दूसरा क्वालिफ़ायर मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे खेला जाना है। इस मैच मे अंक तालिका मे चौथे स्थान पर मौजूद मुंबई इंडियंस और पहले स्थान पर कब्जा किये गुजरात टाइटन्स के बीच मे होना है।
पहले क्वालिफ़ायर मे चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसलिए गुजरात टाइटन्स को आईपीएल 2023 का फाइनल खेलना है तो उसे टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मैच को जितना काफी जरूरी है। ऐसे मे कप्तान हार्दिक पांड्या फाइनल मे जाने के लिए किन खिलाड़ी के साथ मैदान मे आएंगे।
ये होगी गुजरात टाइटन्स की सलामी जोड़ी
मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरे क्वालिफ़ायर मैच मे कप्तान हार्दिक पांड्या पारी की शुरुआत करने के लिए फॉर्म मे चल रहे शुभमन गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को भेज सकते है। पिछले दो मैच से वो काफी शानदार फॉर्म मे चल रहे है। जिस प्रकार गिल बल्लेबाजी कर रहे है उससे लग रहा है.
मुंबई के खिलाफ वो काफी शानदार पारी खेलते हुए नजर आ सकते है। आरसीबी के खिलाफ हाल मे ही शुभमन गिल ने आईपीएल का अपना दूसरा शतक जमाया था। वहीं पारी में इनका साथ ऋद्धिमान साहा को देना होगा और ये भी पिछले कुछ मैचों से शानदार फॉर्म मे चल रहे है।
मिडल ऑर्डर मे ये होंगे गुजरात टाइटन्स के धुरंधर
तीन नंबर पारी बल्लेबाजी करने के लिए खुद कप्तान हार्दिक हार्दिक पांड्या आएंगे जो टीम को मिली अच्छी शुरुआत को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। कई बार कप्तान ने अपने पारी से टीम को मझधार से बाहर निकाला है। चार नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान दसुन सनाका को भेज सकते है। पिछले कुछ मैच से सनाका कप्तान के उम्मीदों पर खड़ा उतार रहे है और टीम मे अच्छे रनों से योगदान दे रहे है। पाँच नंबर पर बल्लेबाजी के कार्यभार को संभालने के लिए बागडोर डेविड मिलर के हाथों मे थमाई जाएगी।
मध्यक्रम मे मिलर पारी को के अच्छा बूस्ट दे सकते है। छठे नंबर पर कप्तान विजय शंकर को बल्लेबाजी के लिए भेज सकते है। भले ही विजय ने किसी भी मैच मे टीम मे यादगार पारी नहीं खेल पाए है लेकिन इस मैच मे इन्हे खुद को साबित करना होगा और एक फिनिशर का रोल निभाना होगा। इसके बाद सातवें नंबर पर राहुल तेवतिया को भेजा जा सकता है। इन्होंने आखिरी के कुछ गेंदों मे काफी चौके छक्के लगाए है।
ऐसा होगा गुजरात टाइटन्स का गेंदबाजी आक्रमण
गुजरात मे गेंदबाजी करने के लिए टीम के पास गेंदबाजों की कोई कमी नहीं है। हार्दिक के पास स्पिन से लेकर तेज गेंदबाजों की टोली है। कप्तान तेज गेंदबाजी करवाने के लिए मोहम्मद शमी को भेजेंगे। जो फिलहाल आईपीएल 2023 मे पर्पल कैप पर कब्जा जमाए हुए है।
वहीं तेज गेंदबाजी मे शमी का साथ देने के लिए दर्शन नालकंडे और मोहित शर्मा देते हुए आ सकते है। वहीं टीम के स्पिन गेंदबाजी की बात करे ये जिम्मेदारी टीम के अनुभवी गेंदबाज राशिद खान के हाथों मे होगी। और इसमे उनका साथ उनके साथी खिलाड़ी नूर अहमद देते हुए नजर आएंगे।
मुंबई के खिलाफ गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग-11
शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), दसुन शनाका, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा,