गुजरात लायंस के मालिक को है भरोसा, उनकी टीम करेगी अच्छा प्रदर्शन 1

गुजरात लायंस के मालिक को है भरोसा, उनकी टीम करेगी अच्छा प्रदर्शन

9 अप्रैल से आईपीएल की शुरुआत होने वाली है, इस वर्ष गुजरात लायंस एक ऐसे टीम होगी जो इस वर्ष अपना पहला आईपीएल खेलेगी, और आईपीएल जीतने की प्रबल दावेदार में से एक है. गुजरात लायंस में ऐसे कई खिलाडी है, जो जब चाहे मैच को अपने दम पर जीता सकते हैं. टीम के पास सुरेश रैना जैसा अनुभवी कप्तान है.

Advertisment
Advertisment

बल्लेबाज़ी में सुरेश रैना, आरोन फिंच, ब्रेडन मैकुलम, और दिनेश कार्तिक जैसे प्रसिद्ध खिलाडियों की मौजूदगी का मतलब है, कि ये टीम इस आईपीएल की सबसे बड़ी टीम में से एक है. ड्वेन ब्रावो, रविन्द्र जडेजा, जेम्स फाकनर जैसे आल-राउंडर टीम की बल्लेबाजी में गहराई और संतुलन बनाये हुए हैं.

हाल में मीडिया से बात करते हुए टीम मालिक केशव बंसल ने कहा कि उन्हें अपनी टीम पर भरोसा हैं. “हमारे पास एक मजबूत टीम है. हमने आईपीएल में एक मजबूत टीम बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है. मैं संतुष्ट हूँ, कि मैं जो खिलाडी अपनी टीम के लिए लेना चाहता था, मैं उन खिलाडियों को टीम में लेने में कामयाब रहा”.
बंसल ने यह भी कहा “हम चाहते थे, कि एक ऐसे टीम बनाई जाये जिसमे अनुभवी खिलाडियों के साथ-साथ प्रतिभाशाली युवा खिलाडी भी हो, मैं खुश हूँ, कि हमने अनुभवी और युवा खिलाडियों की एक अच्छी टीम तैयार की हैं.

बंसल ने कहा रैना, फाकनर, मैकुलम ब्रावो कैसे प्रसिद्ध खिलाडियों की मौजूदगी हमारी टीम को मजबूती प्रदान करेगी “सुरेश रैना, रविन्द्र जडेजा, ब्रेडन मैकुलम, जेम्स फाकनर और ड्वेन ब्रावो यह सभी महान खिलाडी है, और अपने देश के लिए अच्छा कर चुके हैं, मैं बेहद खुश हूँ कि यह सभी खिलाडी गुजरात लायंस के लिए खेलेगे”.

सुरेश रैना की वर्तमान फार्म एक पहली बनी हुई है जो बंसल के लिए परेशानी का कारण होगी. रैना ने टी-ट्वेंटी विश्वकप में 10.25 की औसत से रन बनाए थे. बाएँ हाथ के रैना को बंसल ने आईपीएल के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा “हर खिलाडी अपने जीवन में ख़राब समय से जूझता हैं, रैना काफी परिपक्व खिलाड़ी हैं, मुझे नहीं लागता उन्हें आईपीएल में पहली बार कप्तानी करने का कोई दवाब होगा. हर खिलाडी पर अच्छा प्रदर्शन करने का दवाब होता है, और रैना का रिकॉर्ड बहुत शानदार हैं. हमारा फोकस टीम को एक अच्छा वातावरण देने पर हैं जिस से टीम अच्छा प्रदर्शन कर सके”.   

Advertisment
Advertisment

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...