मैच फिक्सिंग के आरोप में फंसा यह साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी हो सकती है जेल 1

दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी गुलाम बोडी को मैच फिक्सिंग के आरोप में जेल की हवा खानी पड़ सकती है। उनपर साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका की घरेलू रैम स्लैम टी-20 में फिक्सिंग करने का आरोप है। उनके अलावा 6 और खिलाड़ियों को भी यही सजा मिल सकती है। इसके दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज एल्विरो पीटरसन और तेज गेंदबाज लोनवाबो सोत्सोबे का नाम भी शामिल है।

आपको बताते चले कि इससे पहले पाकिस्तान के खिलाड़ी सलमान बट, मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ को भी फिक्सिंग के आरोप में जेल जाना पड़ चुका है।

Advertisment
Advertisment

बोडी पर पहले ही लग चुका है प्रतिबंध 

इससे पहले साल 2016 में दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट बोर्ड ने बोडी पर 20 साल का प्रतिबंध लगा दिया था। उनके अलावा जीन सिम्स और थामी सोलेकिले पर 12-12 सालों का प्रतिबंध लगाया गया था जबकि इथी और मातशिकवे 10-10 साल का बैन झेल रहे हैं।

22 अगस्त को होगी अगली सुनवाई 

गुलाम बोडी ने प्रोटियास क्रिमिनल कोर्ट के सामने अपने ऊपर लगे 9 आरोपों के खिलाफ अपील की थी। जहाँ उन्हें अगली सुनवाई तक बेल मिल गयी है जो 22 अगस्त को है। उनके ऊपर मैच फिक्सिंग में शामिल होने के साथ ही भष्टाचार के भी आरोप हैं। जिसके कारण उन्हें जेल जाना पड़ सकता है। ऐसा हो सकता है कि बोडी क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के गवाह भी बन जाएँ क्योंकि बोर्ड के ऐसे गवाह की जरूरत है जो फिक्सिंग के सबूत हो।

Advertisment
Advertisment

पीटरसन और सोत्सोबे पर भी लग चुका है बैन 

मैच फिक्सिंग के आरोप में फंसा यह साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी हो सकती है जेल 2

दिसंबर 2016 में एल्विरो पीटरसन पर भी क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने 2 सालों का बैन लगा दिया था वहीं उसके 6 महीने बाद लायंस में उनके साथी खिलाड़ी लोनवाबो सोत्सोबे के क्रिकेट खेलने पर साल साल का बैन लगा दिया था।

गुलाम बोडी ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अपना वनडे डेब्यू साल 2007 में किया था और उन्हें सिर्फ दो वनडे मैच ही खेलने का मौका मिला। जिसमें उनके बल्ले से 83 रन निकले थे। इसके अलावा उन्होंने एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भी दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है।