इंग्लैंड और वेल्स में खेले गये आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप को समाप्त हुए अब हफ्तेभर से ज्यादा का समय हो चुका है. विश्व कप के खत्म होने के बाद अफगानिस्तान टीम के पूर्व कप्तान गुलबदीन नैब का एक चौकाने वाला बयान सामने आया है. दरअसल वर्ल्ड कप के दौरान टीम के कप्तान रहे गुलबदीन नैब ने टीम के सीनियर खिलाड़ियों के ऊपर एक बड़ा आरोप लगाया है.
आप सभी को बता दे, कि विश्व कप में अफगानिस्तान की टीम ने अपने खेले सभी के सभी 9 मैचों में हार का सामना किया था और टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे दसवें पायदान पर रही थी.
जानबूझकर मैच हारे हमारे खिलाड़ी
विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद गुलबदीन नैब को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कप्तानी से हटा दिया है और उनके स्थान पर अब दिग्गज स्पिन गेंदबाज राशिद खान को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के तीनों प्रारूपों का नया कप्तान बनाया है. हाल में ही अफगानिस्तान के एक खेल पत्रकार ने गुलबदीन नैब का एक इंटरव्यू लिया और इसी दौरान नैब ने एक बेहद ही चौकाने वाला खुलासा किया. गुलबदीन नैब ने अपने बयान में कहा,
”विश्व कप के दौरान हम टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ियों पर निर्भर थे, लेकिन सभी ने जानबूझकर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. मैच में मिली हार के बाद टीम के खिलाड़ी दुखी होने के बजाय जोर जोर ठहाके लगाते नजर आये.”
"We depend mostly on seniors in @cricketworldcup but they were deliberately not performing,not giving attention to me,they were laughing instead of being sad after defeats & even not looking at me when asked to bowl"quoted by sport journalist @wasilwesal from ex captain @GbNaib pic.twitter.com/fI9QDSiueD
— M.ibrahim Momand (@IbrahimReporter) July 21, 2019
टीम में नहीं चल रहा कुछ सही
गुलबदीन नैब के इस बयान से यह बात एक बार फिर से शीशे की तरह साफ़ हो गयी है, कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम में कुछ भी सही नहीं चल रहा है. विश्व कप के शुरू होने से ठीक पहले ही बोर्ड ने असगर अफगान की जगह गुलबदीन को नया कप्तान नियुक्त किया था और वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद उनको भी कप्तानी से हटा दिया गया.
इतना ही नहीं विश्व कप के दौरान टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद को भी इंजरी का बहाना देकर टीम से बाहर कर दिया गया था. बाद में अपने एक बयान में शहजाद यह बात कहते नजर आये थे, कि उनको जानबूझकर टीम से बाहर किया गया है और वह चोटिल भी नहीं है.