ऑस्ट्रेलिया टीम को चुनौती देने को तैयार गुरकीरत मान, टीम को प्रेक्टिस का समय न मिल पाने के सवाल पर कही बड़ी बात 1
photo credit: google

भारत के खिलाफ खेली जाने वाली पांच वनडे मैचों की सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ मंगलवार को यहां के एम. चिदम्बरम स्टेडियम अभ्यास मैच खेलने उतरेगी. स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली टीम भारत के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर है.

अभ्यास मैच से कप्तान स्टीवन स्मिथ और उनकी टीम को पांच मैचों की वनडे सीरीज के शनिवार को होने वाले पहले मैच के लिए अपनी तैयारियों को परखने का मौका मिलेगा.स्मिथ और उपकप्तान डेविड वार्नर की कोशिश इस मैच में अधिक से अधिक रन बनाने पर लगी होंगी. भारतीय टीम की कमान गुरकीरत मान सिंह के हाथों में हैं.

Advertisment
Advertisment

खिलाड़ी को रहना चाहिए हर समय तैयार-

ऑस्ट्रेलिया टीम को चुनौती देने को तैयार गुरकीरत मान, टीम को प्रेक्टिस का समय न मिल पाने के सवाल पर कही बड़ी बात 2

गुरकीरत ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था. वह ऑस्ट्रेलिया टीम से भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं . टीम के कोच हेमांग बदानी हैं, जिन्होंने अपना सबसे ज्यादा समय चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में ही खेलते हुए गुजारा है. वहीं टीम के कप्तान गुरकीरत मान पूरे जोश और उमंग के साथ भरे हैं. वह इस बात को भी नही मानते कि पूरी टीम को साथ प्रक्टिस करने का मौका नही मिला पाया.

उन्होंने कहा कि जब आप प्रोफेशनल खिलाड़ी होते हैं, तब आप को हमेशा खेलने के लिए तैयार रहना चाहिए. हम सब प्रेक्टिस कर ही रहे थे, ऐसे में मैच से एक दिन पहले साथ आकर प्रक्टिस करने से ज्यादा कुछ फर्क पड़ेगा ऐसा मै नही समझता.

Advertisment
Advertisment

सभी खिलाड़ी हैं पूरे तैयार, कोच-

ऑस्ट्रेलिया टीम को चुनौती देने को तैयार गुरकीरत मान, टीम को प्रेक्टिस का समय न मिल पाने के सवाल पर कही बड़ी बात 3
photo credit : google

कोच हेमांग बदानी ने कहा, कि “वे सभी बहुत ही पेशेवर हैं और जानते हैं कि उन्हें क्या करना है. कोच ने कहा कि मेरे पास इतना समय नही है कि मै हर खिलाड़ी की मनोस्थिति को समझ सकूँ, उनकी आवश्यकताओं को पूरा कर सकूँ. मई उन्हें केवल चिदंबरम स्टेडियम के हालातों और यहा के मौसम के बारे में अवगत करा सकता हूँ.

गुरकीरत ने कहा, रणजी में मिलेगा इस मैच का फायदा-

ऑस्ट्रेलिया टीम को चुनौती देने को तैयार गुरकीरत मान, टीम को प्रेक्टिस का समय न मिल पाने के सवाल पर कही बड़ी बात 4
photo credit: google

जब आप ऐसी प्रतिस्पर्धी टीमों के खिलाफ खेलते हैं, तो यह मौसम से पहले एक अतिरिक्त लाभ मिलता है. अगर हम यहां अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो हम घरेलू सीजन में गति को आगे बढ़ा सकते हैं. उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि यह घरेलू सीजन से पहले तैयारी को प्रभावित करेगा.

मेरे लिए, व्यक्तिगत रूप से, मैं रणजी में तैयार होने के लिए अंतर-जिला टूर्नामेंट खेल रहा हूं और अब मुझे यहां खेलने का एक मैच मिला है और इसके बाद पंजाब में कुछ और खेल भी हैं. उन्होंने कहा खिलाड़ी के लिए खेल होना चाहिए, उसे फॉर्मेट से मतलब नही होता.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...