पांड्या ब्रदर्स की लड़ाई के बीच आये रोहित शर्मा ने दिया लोगो को ये कठोर सन्देश 1

आईपीएल का खुमार चरम पर है और टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं. मुंबई की टीम ने प्लेऑफ में नंबर 1 रहते हुए जगह बनाई और मुंबई को टेबल के टॉप पर पहुचाने के लिए पंड्या भाईयो ने अहम भूमिका निभाई है, इस आईपीएल में पांड्या ब्रदर्स की चारो तरफ जमकर तारीफें हो रही हैं, लेकिन मुंबई इंडिंयस के लिए खेलने वाले ये दोनो भाई आपस में ही टि्वटर पर भिड़ गए है. सोशल मीडिया में हुई इन पांड्या ब्रदर्स की लड़ाई आजकल चर्चा का विषय बनी हुई है. इन दोनों भाइयों के बीच ट्विटर पर लोगों को एक झगड़ा देखने को मिला, जिसकी वजह किसी को समझ नहीं आई. इस झगड़े का पता हार्दिक के ट्वीट से चला उन्होंने ट्वीट किया था कि कभी-कभी आपकी जिंदगी में ऐसे ही लोग आपको सबसे अधिक निराश करते हैं जो आपके सबसे करीब होते हैं यह ठीक नहीं है भाई उनका इशारा अपने बड़े भाई क्रुणाल पांड्या की तरफ था थोड़ी ही देर में क्रुणाल ने उन्हें जवाब देकर इसकी पुष्टि भी कर दी थी. तभी से लोग तरह तरह की  प्रतिक्रियाएं कर रहे है.आईपीएल 2017: ग्रुप स्टेज में विराट-धोनी और डिविलियर्स ने नहीं बल्कि इस भारतीय बल्लेबाज ने खेली सबसे शानदार पारी

लोग कर रहे है तरह तरह की प्रतिक्रियाएं

Advertisment
Advertisment

ट्विटर पर छिड़ी इस जंग के बाद से ही लोग सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं,  कुछ लोग कह रहे हैं कि इन दोनों को आपस का मामला ट्विटर पर लाने की बजाय घर पर बैठकर सुलझाना चाहिए वहीं, कुछ लोग इसे प्रैंक भी बता रहे हैं.

वीरेंद्र सहवाग भी कूदे थे इन दोनों की ट्विटर लड़ाई पर 

दोनों भाइयों की लड़ाई बढ़ने से पहले ही उन दोनों में सुलह कराने के लिए वीरेंद्र सहवाग आगे आए और उन्होंने ट्वीट किया, ‘बाप बड़ा न भैया, सबसे बड़ा रुपैया लगता है इस गाने को तुम दोनों ने कुछ ज्यादा ही गंभीरता से ले लिया है. लड़ो मत यारो!’

Advertisment
Advertisment

कप्तान रोहित शर्मा ने भी अब इस विषय में ट्विट करके लोगो से कहा 

रोहित शर्मा ने ट्विटर पर ट्विट करके लिखा है कि “लोग पांड्या ब्रदर्स की इस लड़ाई पर अपनी प्रतिक्रियाएं ना दे और इस बात को ना बढायें वो खुद ही अपनी समस्या सुलझा लेंगे”चैंपियंस ट्राफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने दी विराट कोहली को दी इन 2 गेंदबाजो से बचने की सलाह

हाल ही में दोनों ने मिलकर एक साथ लिया है मुंबई में घर 

मूल रूप से गुजरात के बड़ौदा के रहने वाले इन दोनों खिलाड़ियों ने कुछ ही दिनों पहले मुंबई में अपना घर खरीदा है फिलहाल दोनों खिलाड़ी आइपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं. आइपीएल 10 में दोनों भाइयों की जोड़ी खूब धूम मचा रही है, मैदान पर अपने प्रदर्शन और एक-दूसरे से लगाव के लिए भी इन दोनों की खूब तारीफ होती रहती है देखना होगा कि इस लड़ाई से कब पर्दा उठता है.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul