चैंपियंस ट्राफी में स्विंग न करा पाने का दोष इनके सिर मढ़ बैठे भुवनेश्वर कुमार 1
photo credit : Getty images

चैंपियंस ट्राफी में अभी तक तेज़ गेंदबाज़ कुछ खास नही कर पाए हैं. तेज़ गेंदबाज़ अभी तक चैंपियंस ट्राफी में स्विंग के लिए लगातर संघर्ष कर रहें हैं. स्टार गेंदबाज़ हेज़लवुड, बोल्ट और भुवनेश्वर कुमार भी चैंपियंस ट्राफी में अपनी स्विंग के लिए संघर्ष करते नज़र आए हैं. ऐसे में स्विंग को लेकर भुवी ने कहा है मुझे भी समझ नही आ रहा हैं गेंद स्विंग क्यों नही हो रही हैं.

मुझे भी नही पता है 

Advertisment
Advertisment

चैंपियंस ट्राफी में अभी तक तेज़ गेंदबाजों को कोई भी खास मदद नही मिली है. ऐसे में इंग्लैंड में स्विंग को लेकर बात करते हुए टीम इंडिया के स्टार तेज़ गेंदबाज़ भुवी ने कहा कि मुझे भी नही पता हैं ऐसा क्यों हो रहा हैं. मुझे नही पता ये इंग्लैंड के मौसम की वजह से हो रहा है या गेंद की वजह से हो रहा हैं, लेकिन पूरी दुनिया देख रही है इस समय इंग्लैंड में स्विंग कराने में मुश्किल हो रही हैं.

हम रन रोकने और लय पर काम कर रहें हैं 

ऐसे में जब इंग्लैंड में स्विंग नही मिल रही है तो अपनी रणनीति पर बात करते हुए भुवी ने कहा कि जब मैदान पर स्विंग नही मिलती हैं, तो गेंदबाज़ को अपनी लेंथ पर काम करना पड़ता हैं. हमे लेंथ को कम करना पड़ता है. हमे गेंद को थोड़ा पहले फेंकने पड़ता हैं.

चैंपियंस ट्राफी में स्विंग न करा पाने का दोष इनके सिर मढ़ बैठे भुवनेश्वर कुमार 2
GETTY IMAGES

वीडियो: राशिद लतीफ ने सहवाग को दी थी गंदी गाली, अब समर्थन में उतरे मनोज तिवारी मात्र 2 मिनट के वीडियो में लगाया फटकार

Advertisment
Advertisment

उन्होंने आगे कहा कि हर टीम इस समय 300 रन बनाने के बारे सोच रही हैं. ऐसे में हमारा मकसद ज्यादा से ज्यादा विकेट लेने पर होता हैं. विकेट लेकर ही हम टीम पर दबाव बना सकते हैं. इसके अलावा अगर हम मैच के आखिर में भी विकेट हासिल कर लेते हैं, तो भी हम टीम को बड़े स्कोर से रोक सकते हैं.

चैंपियंस ट्राफी में स्विंग न करा पाने का दोष इनके सिर मढ़ बैठे भुवनेश्वर कुमार 3
GOOGLE

सचिन, गांगुली और लक्ष्मण ने किया था कोच के चयन के लिए पैसे की मांग, अब बीसीसीआई ने तोड़ी चुप्पी दिया बड़ा बयान

रन रोकने की वजह से साउथ अफ्रीका पर दबाव आया था 

चैंपियंस ट्राफी में स्विंग न करा पाने का दोष इनके सिर मढ़ बैठे भुवनेश्वर कुमार 4
GOOGLE

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी भुवी ने शानदार गेंदबाज़ी की थी, ऐसे में मैच के दौरान टीम की रणनीति बताते हुए उन्होंने कहा कि जब डीकॉक और अमला खेल रहें थे तब हमे पता था, ये देर तक पिच पर रुकना चाहते हैं, ऐसे में हम रन रोकने पर ज्यादा ध्यान दे रहें थे. हमे पता था अगर हम दबाव बना ले गए तो हम उन्हें आउट कर सकते थे .