पाकिस्तान क्रिकेट टीम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

टी 20 विश्व कप में अब कुछ दिन ही बचे हैं ऐसे में सभी टीम के खिलाड़ी अपनी फिटनेस को लेकर सचेत हैं। बता दें कि कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो चोटिल होने के कारण टी विश्व कप से बहार हो चुके है जिनमे भारत के रविंद्र जडेजा और अब बुमराह के खेलने पर भी संशय बना हुआ है। बता दें कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के क्रिकेट टीम से हैदर अली के बीमार होने की खबर सामने आई है।

पाकिस्तान के क्रिकेटर हैदर को अस्पताल में कराया गया भर्ती

पाकिस्तानी खिलाड़ी मैच के बीच में हुआ बीमार, अस्पताल में कराया गया भर्ती..... विश्व कप से भी हो सकता हैं बाहर 1

पाकिस्तान के क्रिकेटर हैदर अली को शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ ट्वेंटी 20 के दौरान वायरल बीमारी के कारण अस्पताल ले जाया गया। इससे पहले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह के बीमार होने के बाद हैदर अली सीरीज के दौरान अस्पताल में भर्ती होने वाले पाकिस्तान के दूसरे टी20 विश्व कप खिलाड़ी हैं। बता दें कि हैदर अली ने बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों पर 18 रन बनाए लेकिन हैदर को ड्रेसिंग रूम में चक्कर आ जाने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

इससे पहले तेज गेंदबाज नसीम शाह को निमोनिया होने के कारण लाहौर के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बता दें कि कोविड-19 के लिए किया गया उनका परीक्षण पॉजिटिव आया था जिसके कारण वह सात मैचों की सीरीज के आखिरी दो मैचों से बाहर हो गए। वे अभी दो दिन तक आइसोलेट रहेंगे।

नसीम शाह को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि वह 3 अक्टूबर को टीम के साथ न्यूजीलैंड के लिए रवाना होंगे जहां पर पाकिस्तान को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला खेलनी है।

हैदर अली है पाकिस्तान के हिटमैन

पाकिस्तानी खिलाड़ी मैच के बीच में हुआ बीमार, अस्पताल में कराया गया भर्ती..... विश्व कप से भी हो सकता हैं बाहर 2

हैदर अली पाकिस्तान के उभरते हुए बल्लेबाज हैं। हैदर अली को पाकिस्तान का रोहित शर्मा भी कहा जाता है। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान टी20 सीरीज में अभी तक नाकाम रहे हैं और पांच मैच में वे सिर्फ 36 रन ही बना सके हैं।

हैदर अली ने अभी तक 26 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 21.04 की औसत और 124.85 की स्ट्राइक रेट से 442 रन बनाए हैं। उन्होंने अभी तक तीन फिफ्टी लगाई हैं और आने वाले टी विश्व कप में उनके खेल पर सभी की नज़र रहने वाली है।