पाकिस्तान की नई सनसनी हैदर अली ने विराट कोहली या बाबर आजम नहीं इस भारतीय को बताया अपना आदर्श 1

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में मौजूदा स्थिति में सबसे ज्यादा तारीफ या हाइप बटोरने का काम युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज बाबर आजम कर रहे हैं। बाबर आजम ने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को प्रभावित किया है। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम में एक और बाबर आजम जैसा प्रतिभाशाली बल्लेबाज मिला है जिसने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को मुरिद बना दिया है।

बाबर आजम और विराट कोहली से हो रही है हैदर अली की तुलना

बाबर आजम और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों के साथ तुलना के साथ पाकिस्तान का युवा बल्लेबाज हैदर अली अपनी शुरुआती दौर का सामना कर रहे हैं। पाकिस्तान के युवा सनसनी हैदर अली की यहां पर शुरुआत में ही बाबर और कोहली जैसे बल्लेबाज के साथ तुलना होने लगी है।

Advertisment
Advertisment

हैदर अली

पाकिस्तान सुपर लीग में अपनी बल्लेबाजी से हैदर अली ने हर किसी को अपना प्रभावित किया है और इसी कारण से आज उनकी जबरदस्त तारीफ हो रही है। हैदर अली की बल्लेबाजी शैली बहुत ही तकनीकि दिखायी पड़ती है जो उन्हें खास बना रही है।

हैदर अली रोहित शर्मा को मानते हैं अपना आदर्श

पीएसएल के 5वें सीजन में युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैदर अली ने अपनी बल्लेबाजी से अलग तरह की छाप छोड़ी। उन्होंने इस लीग में 9 मैचों में 239 रन बनाए लेकिन इस दौरान जिस तरह की उनकी बल्लेबाजी शैली रही वो हर किसी के मन को प्रभावित करने में कामयाब रही।

हैदर अली

Advertisment
Advertisment

हैदर अली की तुलना तो भले ही बाबर आजम और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों के साथ अभी से की जाने लगी है लेकिन वो अपना आइडल इन दोनों को नहीं बल्कि भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को मानते हैं।  19 साल के हैदर अली ने एक वीडियो में कहा कि “मेरे आदर्श रोहित शर्मा हैं। उनके बारे में सबसे अच्छा बात उनकी स्ट्राइक रेट है और मैं भी अपने खेल में ये चाहता हूं।”

रमीज राजा ने हैदर अली को बताया था बाबर और कोहली जैसा प्रतिभाशाली

हैदर अली की इसी बल्लेबाजी को देख पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने जमकर तारीफ की। रमी राजा ने कहा था कि” हैदर में बहुत प्रतिभा है और उसने पीएसएल के अपने पहले सीजन में खुद के लिए नाम कमाया है। हालांकि उन्हें अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाने की जरूरत है और बल्लेबाजी क्रम में उनका आदर्श स्थान तीसरे नंबर का है। उनके कवच में बड़े गुणवत्ता वैले शॉट हैं और उन्हें ज्यादा सुधार की जरूरत है। क्योंकि उनका पावर हिटिंग बेस काफी मजबूत है।”

पाकिस्तान की नई सनसनी हैदर अली ने विराट कोहली या बाबर आजम नहीं इस भारतीय को बताया अपना आदर्श 2

रमीज ने आगे हैदर को लेकर कहा था कि “हैदर को बाबर आजम और विराट कोहली के दृष्टिकोण का पालन करने की जरूरत है। इन दोनों की तरह इतना सुधार नहीं है क्योंकि उनमें इतनी प्रतिभा है और मुख्य रूप से पारंपरिक शॉट्स पर निर्भर है। हैदर के पास बाबर और कोहली जैसी प्रतिभा है लेकिन उसे अपने खेल के प्रति जागरूकता लाने और लंबा खेलने की जरूरत है।”