हनुमा विहारी ने विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी में इन्हें बताया अपना पसंदीदा कप्तान 1

भारतीय क्रिकेट टीम में कई कप्तान रहे जिन्होंने अपनी कप्तानी के दौरान अलग-अलग खिलाड़ियों को मौका दिया। हर कप्तान के कप्तानी कार्यकाल के दौरान कई नए खिलाड़ियों को मौका मिला और लगातार मौका मिलने के बाद इन युवा खिलाड़ियों ने अपनी क्षमता का लोहा मनवाया।

अलग-अलग कप्तानों ने अपने दौर में दिए अलग-अलग युवा खिलाड़ियों को मौके

ऐसा ही कुछ सौरव गांगुली की कप्तानी में देखने को मिला जहां कई खिलाड़ियों को मौका मिला वैसे ही कुछ महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में भी देखने को मिला जहां ऐसे कई खिलाड़ी रहे जिन्होंने मौका मिलने के बाद अपना खास नाम किया।

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम

उसी तरह से या यूं कहे कि उसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली का नाम भी आता है जिनकी कप्तानी में कई ऐसे युवा खिलाड़ी रहे जिनको मौका मिला और वो इस समय शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

विराट कोहली की कप्तानी में हनुमा विहारी को टेस्ट में मिल रहा है मौका

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में जिस तरह से कई खिलाड़ियो को मौका मिला है उसी में आन्ध्र प्रदेश के युवा बल्लेबाज हनुमा विहारी को भी पिछले कुछ समय से मौका मिल रहा है। हनुमा विहारी को साल 2018-19 से ही लगातार टेस्ट टीम में जगह मिली है।

हनुमा विहारी ने विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी में इन्हें बताया अपना पसंदीदा कप्तान 2

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली ने हनुमा विहारी पर काफी ज्यादा भरोसा दिखाया है और उनकी कप्तानी में विहारी ने भी खूब प्रदर्शन किया है। इसी कारण से उन्हें अब कोहली की कप्तानी में खेलने का ठीक-ठाक अनुभव हो चुका है ऐसे में उन्होंने कोहली का अपने करियर में बेस्ट कप्तान बताया है।

विहारी ने विराट कोहली को बताया अपना बेस्ट कप्तान

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा टेस्ट क्रिकेटर हनुमा विहारी को स्पोर्ट्स किड़ा के इंटरव्यू के दौरान उनके करियर के बेस्ट कप्तान के बारे में सवाल किया गया जिसमें पूछा कि आपके द्वारा खेले गए अब तक के सर्वश्रेष्ठ कप्तान कौन हैं?

हनुमा विहारी ने विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी में इन्हें बताया अपना पसंदीदा कप्तान 3

इस पर हनुमा विहारी ने जवाब देते हुए साफ तौर पर विराट कोहली का नाम लिया। हनुमा विहारी ने कहा कि मैं कहूंगा विराट(कोहली)। मैंने एमएस धोनी की कप्तानी के तत नहीं खेला है। मैं देखता हूं कि उन्हें(विराट कोहली) कितना जुनून मिलता है। खासकर जब हम विदेशों में खेल रहे होते हैं।

उन्होंने बतौर कप्तान पिछले 5 साल में भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ बदला है। अब हम विदेश जाते हैं तो लगता है कि हमारे पास जीतने का मौका है। उन्होंने उस रवैये और लगन के साथ बड़ा अंतर किया है जिसके साथ वो खेलते हैं।