हनुमा विहारी ने चुना पसंदीदा कप्तान और क्रिकेटर ये हैं वो नाम 1

कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया मानो रुक सी गई है. भारत सहित तमाम देशों में लॉकडाउन की स्थिति है. चीन से शुरु हुई ये महामारी हजारों लोगों को अपना शिकार बना चुकी है. इस वक्त हर कोई अपने घरों में कैद है. हालांकि सेलिब्रिटीज व क्रिकेटर्स सोशल मीडिया के सहारे अपने फैंस से कनैक्शन बनाए हुए हैं. इसी क्रम में हनुमा विहारी ने ट्विटर पर फैंस को सवाल पूछने के लिए आमंत्रित किया है.

फेवरेट क्रिकेट कौन है?

टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले हनुमा विहारी भी इन दिनों घर पर ही वक्त गुजार रहे हैं. इस बीच जब सोशल मीडिया पर उन्होंने सवाल पूछने के लिए फैंस को आमंत्रित किया. तो तमाम क्रिकेट प्रेमियओं ने उनसे सवाल पूछने शुरु कर दिए.

Advertisment
Advertisment

इस दौरान एक ट्विटर यूजर ने विहारी से पूछा- फेवरेट क्रिकेटर कौन हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए हनुमा विहारी ने सचिन तेंदुलकर का नाम लिखा.  इसके अलावा विहारी ने पसंदीदा वनडे ओपनर के तौर पर उप कप्तान रोहित शर्मा को चुना. साथ ही विराट कोहली की बल्लेबाजी की भी काफी तारीफ की.

फेवरेट कप्तान कौन है?

हनुमा विहारी से दूसरे ट्विटर यूजर ने पसंदीदा कप्तान के बारे में पूछते हुए लिखा- आपके हिसाब से बेस्ट कप्तान कौन है? इसपर हनुमा विहारी ने महेंद्र सिंह धोनी व विराट कोहली  का नाम लिया. आपको बता दें, विहारी ने 2018 में भारत के लिए डेब्यू किया था और वह विराट की कप्तानी में खेलते हैं. अब तक महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में विहारी ने नहीं खेला है.

क्वारेंटाइन में स्किल निखार रहे हैं हनुमा विहारी

कोरोना वायरस

टीम इंडिया के मध्य क्रम के बल्लेबाज हनुमा विहारी भी औरों की तरह घरों में कैद हैं. इस बीच उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा,

Advertisment
Advertisment

मैं इस समय का इस्तेमाल अपनी फिटनेस के अलावा काउंटी क्रिकेट और 2020 के अंत में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कौशल निखारने में कर रहा हूं.

मानसिक रूप से मैं खुद को सकारात्मक और व्यस्त रखने की भरसक कोशिश कर रहा हूं. मेरे लिए चुनौती होगी क्योंकि अगले तीन-चार महीने कोई क्रिकेट नहीं होगा.

मैंने इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में एक टीम के साथ करार किया है जिसमें मेरा अनुबंध अगस्त के अंत से शुरू होगा. मैं उम्मीद लगाए हूं.