AUS vs IND: पृथ्वी शॉ के चोटिल होने के बाद इस खिलाड़ी ने कहा कप्तान ने कहा तो कर सकता हूँ पारी की शुरुआत 1

ऑस्ट्रेलिया XI  के खिलाफ अभ्यास मैच में शानदार हाफ सेंचुरी लगाने वाले हनुमा विहारी की नजरें अब ऑस्ट्रेलिया के साथ इस दौरे पर बड़ी पारी खेलने पर है.मीडिया से हुई बातचीत में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बारे में खुलकर बात की. युवा बल्लेबाज ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के पास मजबूत बोलिंग अटैक है. कप्तान विराट कोहली सहित सीनियर खिलाड़ियों ने इंग्लैंड में मेरा सपोर्ट किया था. मैं यहां भी सीखने के लिए तैयार हूं.’

 

Advertisment
Advertisment

हनुमा ने इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था 

बता दें, हनुमा ने इंग्लैंड में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद भी इस खिलाड़ी को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलु टेस्ट सीरीज में मौका नहीं मिला था. जिसके बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट की काफी आलोचना हुई थी. इस खिलाड़ी ने इसके बाद विजय हजारे ट्राफी में भी शानदार प्रदर्शन किया है. हनुमा बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी कर सकते हैं.

AUS vs IND: पृथ्वी शॉ के चोटिल होने के बाद इस खिलाड़ी ने कहा कप्तान ने कहा तो कर सकता हूँ पारी की शुरुआत 2

कप्तान कहें तो सलामी बल्लेबाज भी बन सकता हूँ 

दौरे के बारे में बात करते हुए हनुमा ने कहा,

‘इंग्लैंड की ही तरह ऑस्ट्रेलिया में भी खेलना चाहता हूं. मैं यहां किसी भी पोजिशन पर बैटिंग के लिए तैयार हूं. अगर कप्तान विराट कहेंगे ओपनिंग के लिए तो उसके लिए भी तैयार हूं. अगर मिडल ऑर्डर के लिए कहेंगे तो उसके लिए भी तैयार हूं.’

AUS vs IND: पृथ्वी शॉ के चोटिल होने के बाद इस खिलाड़ी ने कहा कप्तान ने कहा तो कर सकता हूँ पारी की शुरुआत 3

Advertisment
Advertisment

उन्होंने शतक लगाने के बारे में कहा,

‘मैंने इंग्लैंड में हाफ सेंचुरी लगाई थी.अगर यहां मुझे मौका मिला तो उसे सेंचुरी में बदलना चाहता हूं.’ हनुमा ने साथ ही दौरे को अपने लिए बड़ा मौका बताया है. उन्होंने कहा कि यह सीरीज मेरे लिए बड़ा मौका है. मैंने इसके लिए जमकर तैयारी भी की है.बता दें कि हनुमा ने इंग्लैंड में अपने डेब्यू टेस्ट में छठे नंबर पर बैटिंग करते हुए हाफ सेंचुरी लगाई थी. इस दौरान उन्होंने कप्तान विराट के साथ 51 और रविंद्र जडेजा के साथ बहुमूल्य 77 रनों की साझेदारी की थी.

AUS vs IND: पृथ्वी शॉ के चोटिल होने के बाद इस खिलाड़ी ने कहा कप्तान ने कहा तो कर सकता हूँ पारी की शुरुआत 4

इंग्लैंड के खिलाफ तीन अहम विकेट किएं थे हनुमा ने अपने नाम 

पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर हनुमा ने केनिंग्टन टेस्ट के दौरान 56 रन बनाने के अलावा एलिस्टर कुक, कप्तान जो रूट और सैम करेन को आउट करते हुए भारत को 3 बड़ी सफलता दिलाई थी. अब यहां ऑस्ट्रेलिया में भी उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

AUS vs IND: पृथ्वी शॉ के चोटिल होने के बाद इस खिलाड़ी ने कहा कप्तान ने कहा तो कर सकता हूँ पारी की शुरुआत 5

बोलिंग मेरी मजबूती नहीं है, लेकिन अगर टीम को जरूरत है तो मैं बोलिंग भी कर सकता हूं. इंग्लैंड में कप्तान ने मुझे बोलिंग का मौका दिया था और मैंने 3 विकेट लिए थे.अगर ऑस्ट्रेलिया में गेंद से मौका मिला तो वैसा ही प्रदर्शन करना चाहूंगा.

वीवीएस लक्ष्मण से हुई बातचीत 

वीवीएस लक्ष्मण ने भी उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे को ध्यान में रखते हुए तैयारी करने का कहा था. इस बारे में उन्होंने बताया, ‘अंतिम रणजी सत्र के दौरान वीवीएस लक्ष्मण सर ने मेरे कुछ मैच देखे. उन्होंने मुझे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कई सुझाव भी दिए.’

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आपको हम जल्दी पहुंचा सके।