आज है उस भारतीय खिलाड़ी का जन्मदिन, जो एक बॉलीवुड अभिनेत्री के प्यार के चलते मैच खेलने से कर दिया था मना 1

अपनी धुआंधर बैटिंग के लिए मशहूर और 1983 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य संदीप पाटिल आज अपना 62वां जन्मदिन मना रहे है. संदीप अपनी विस्फोटक और बेकौफ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे.

संदीप पाटिल ने भारत की 1983 विश्वकप जीत में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन एक बार उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम ढिल्लों के लिए भारत के लिए क्रिकेट मैच खेलने से भी मना कर दिया था.

Advertisment
Advertisment

फिल्म में काम करने के चलते मैच खेलने से कर दिया था मना

आज है उस भारतीय खिलाड़ी का जन्मदिन, जो एक बॉलीवुड अभिनेत्री के प्यार के चलते मैच खेलने से कर दिया था मना 2

संदीप पाटिल के अलावा ग्लैमर इंडस्ट्री में भी अपनी किस्मत अजमाई है इस दौरान वे एक विवाद में भी फंस गए थे जब उन्होंने एक उस दौर की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस पूनम ढिल्लो के साथ एक फिल्म का सिन सूट करने के लिए मैच ही खेलने से ही मना कर दिया था.

इसके बाद मूवी में काम करने व मैच खेलने से मना करने पर संदीप पाटिल की जमकर आलोचना हुई थी. इस मूवी के बाद से उनके और एक्ट्रेस पूनम के बीच में अफेयर की बातें सामने आने लगी और ऐसा कहा जाता है, कि दोनों एक दूसरे को छिप-छिपकर डेट करते थे.

Advertisment
Advertisment

‘कभी अजनबी थे’ नाम की फिल्म में साथ थे पाटिल और पूनम 

आज है उस भारतीय खिलाड़ी का जन्मदिन, जो एक बॉलीवुड अभिनेत्री के प्यार के चलते मैच खेलने से कर दिया था मना 3

संदीप पाटिल और पूनम ढिल्लो ने जिस फिल्म में साथ काम किया था उस फिल्म का नाम ‘कभी अजनबी थे’ था. इस फिल्म के लीड रोल में संदीप पाटिल थे उनके साथ पूनम और देबश्री रॉय को भी इस फिल्म में कास्ट किया गया था. यह फिल्म लोगों ने काफी पसंद की थी हालांकि, संदीप ने इसके बाद कोई और फिल्म नहीं की.

कम ही लोग जानते हैं कि फिल्म ‘कभी अजनबी थे’ में एक और क्रिकेटर सयद किरमानी ने भी विलेन की छोटी भूमिका निभाई थी. यहां तक ​​की फिल्म के एक सीन में विलेन और हीरो के बीच फाइट भी थी. इस सीन में किरमानी और पाटिल ही आमने-सामने थे.

रह चुके है खुद भारत के कोच और मुख्य चयनकर्ता भी 

आज है उस भारतीय खिलाड़ी का जन्मदिन, जो एक बॉलीवुड अभिनेत्री के प्यार के चलते मैच खेलने से कर दिया था मना 4

संदीप पाटिल भारत के कोच भी रह चुके है, हालाँकि उनके कोच रहते हुए टीम के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन से उनके काफी विवाद की खबरे आई थी. संदीप पाटिल ने भारत के लिए 29 टेस्ट मैच और 45 वनडे मैच खेले टेस्ट में जहा उन्होंने 36.93 की औसत से 1588 रन बनाए वही वनडे में उन्होंने 24.51 की औसत से 1005 रन बनाए.

संदीप ने अपने करियर में अफेयर की बाते दरकिनार कर दीपा नाम की अपनी एक दोस्त से शादी कर ली.  संदीप की उम्र 60 साल है मगर उन्हें स्पोर्ट्स कार का बहुत शौक है. संदीप भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता व केन्या टीम के कोच रह चुके है.

आईसीसी ने भी दी बधाई 

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul