पंजाब टीम की फ़ील्डिंग को लेकर टीम के कोच श्रीधर ने दिया बड़ा बयान 1

आईपीएल के शुरू होते ही हर टीम अपनी फ़ील्डिंग की ओर ध्यान देना शुरू कर देती हैं. आईपीएल में मुंबई इंडियन्स ने कोच के रूप में जोंटी रोड्स को रखा हुआ हैं.

ऐसे में पंजाब के फ़ील्डिंग कोच श्रीधर ने भी इस बारे में अपने विचार दिए.

Advertisment
Advertisment

वन डे और टेस्ट में फ़ील्डिंग को टी- 20 से कैसे अलग किया जाता हैं

वन डे और टेस्ट क्रिकेट में हम ज्यादा से ज्यादा विकेट लेने पर ध्यान देते हैं. लेकिन टी-20 बहुत अलग तरह की गेम हैं. यहाँ एक कैच और एक मिसफ़ील्ड से मैच का रूख ही बदल जाता हैं. आप यहाँ एक एक रन बचाने की कोशिश करते हैं.  पुणे की टीम के इस युवा खिलाड़ी ने मैच से ठीक पहले दी पंजाब को खुली चुनौती

क्या अच्छा क्षेत्ररक्षकों और औसत क्षेत्ररक्षकों के लिए अलग- अलग अभ्यास होता हैं

आईपीएल बहुत व्यस्त सत्र हैं, ऐसे में आप किसी बहुत बड़े बदलाव की उम्मीद नही कर सकते हैं. लेकिन फिर भी हम यही कोशिश कर रहें हैं, की हम अपने सारे खिलाड़ियों को एक साथ ले कर चल सके. हर टीम में 11 खिलाड़ी अच्छे फ़ील्डर नही सकते हैं. ऐसे में मेरी कोशिश यही रहती है एक अच्छा फ़ील्डर अपने नीचे कवर करे टीम ऐसे ही चलती है . 

Advertisment
Advertisment

एक अच्छी क्षेत्ररक्षण तकनीक क्या है और तकनीकी रूप से अच्छा क्षेत्ररक्षक कौन है?

बल्लेबाजी और गेंदबाजी की तरह, क्षेत्ररक्षण को कुछ तकनीक होती हैं . कैसे आप को कैच पकड़ना है , कैसे थ्रो करना है. वैसे तो सब टीम में अच्छे फ़ील्डर हैं. लेकिन मेरी नजर में ग्लेन मैक्सवेल परफेक्ट हैं. 

जब कोई फ़ील्डर खेल के सबसे महत्वपूर्ण समय में कोई कैच छोड़ दे या फिर वो कोई मिसफ़ील्ड कर दे तो आप कैसे कहते हैं 

ये एक खेल है. यहाँ ये सब होता रहेगा. आप किसी एक खिलाड़ी का नाम बता दीजिये जिसने आज तक कैच न छोड़ा हो. ये सब होता रहता है. ऐसे समय हम ये कोशिश करते है, कि उस खिलाड़ी का लोग ज्यादा से ज्यादा समर्थन करें. लेकिन अगर और कोई बात है तो फिर इससे हम लोग बात कर के उससे सुलझाने का काम करते है.  बुरी खबर: मुंबई और केकेआर के बीच खेले जा रहे मैच के बीच इनफॉर्म बल्लेबाज़ के साथ हुआ दर्दनाक हादसा हो सकते हैं आईपीएल से बाहर

क्या रिद्धिमान साहा तकनीकी रूप से भारत में सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं?

इस समय रिद्धिमान साहा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं।

आप किंग्स इलेवन पंजाब का फील्डिंग इकाई के रूप में कैसे आकलन कर सकते हैं?

मैं बहुत खुश हूं कि फील्डिंग इकाई कैसे है और पिछले चार-पांच वर्षों में खिलाड़ियों का विकास कैसे हुआ है। हमारे पास ग्लेन मैक्सवेल और डेविड मिलर में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक है. हमारे पास कुछ भारतीय युवा भी हैं, जो वास्तव में अच्छे क्षेत्ररक्षक हैं। टी नटराजन और मनन वोहरा के बीच एक गलत बातचीत के अलावा, हमारी क्षेत्ररक्षण अच्छा था। हम जिस तरह से फील्डिंग यूनिट के रूप में विकसित हो रहे हैं और यहां से बेहतर पाने के लिए उत्सुक हैं, उससे देख हम बहुत खुश हैं।