भारतीय टीम से बाहर चल रहे हरभजन सिंह ने विराट कोहली नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी को बताया अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत का हीरो 1

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मैच में भारत ने शानदार जीत हासिल की थी। इस मैच के बाद कई दिग्गज खिलाड़ी भारत की तारीफ कर चुके हैं। इसी क्रम में हरभजन सिंह ने भी भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ की है। भज्जी का मानना है कि भारत ने इस मैच में एक बेहतरीन टीम होने का उदाहरण पेश किया है। टीम के सभी खिलाड़ियों ने जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

खिलाड़ियों ने पेश की है मिसाल –

Advertisment
Advertisment
भारतीय टीम से बाहर चल रहे हरभजन सिंह ने विराट कोहली नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी को बताया अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत का हीरो 2
PC- Getty images

भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को 191 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया था। भारत की जीत का जिक्र करते हुए भज्जी ने कहा, भारत के तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने शुरुआती 10 ओवरों में बहुत ही कम रन दिये हैं और इस दौरान ज्यादा डॉट डॉट बॉल फेंकी हैं। इन गेंदबाजों ने यह उदाहरण पेश किया है कि किस तरह से विरोधी टीम को एक- एक रन के लिए तरसाया जा सकता है।   डेल स्टेन, लसिथ मलिंगा और सुनील नारायण जैसे दिग्गज जो नहीं कर सके पंजाब के इस युवा गेंदबाज़ ने कर दिखाया वो कारनामा

भारत के लिए चेज करना आसान –

भारतीय टीम से बाहर चल रहे हरभजन सिंह ने विराट कोहली नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी को बताया अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत का हीरो 3
PC- Getty images

हरभजन ने कहा, भारत के लिए चेज करते हुए रन बनाना हमेशा आसान रहता है। इस मैच में यह देखने को मिला है। भारत विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम है। इसके पास हर क्षेत्र के अच्छे खिलाड़ी हैं। भारत ने अफ्रीकी टीम 191 रन पर रोक दिया और बाद में आसानी से मैच जीत लिया।

 

Advertisment
Advertisment

बुमराह, भुवी और स्पीनर्स का कमाल –

भारतीय टीम से बाहर चल रहे हरभजन सिंह ने विराट कोहली नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी को बताया अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत का हीरो 4
PC- Getty Images

भज्जी ने आईसीसी के कॉलम में लिखा, इस मैच में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने जबर्दस्त गेंदबाजी की है। इनके साथ ही स्पीनर्स का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इन गेंदबाजों के अलावा पूरी टीम ने दमदार फील्डिंग की है।  वीडियो: 48.6 ओवर में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे मैच में हुआ कुछ ऐसा हैरान रह गये डिविलियर्स और मैदान पर मौजूद अम्पायर

बल्लेबाजी में 10 में से 10 –

भारतीय टीम से बाहर चल रहे हरभजन सिंह ने विराट कोहली नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी को बताया अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत का हीरो 5
PC- Getty images

भारत टीम के गेंदबाजों के अलावा बल्लेबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। शिखर धवन और विराट कोहली टीम को आसानी से जीत दिला दी है। इन खिलाड़ियों का जिक्र करते हुए भज्जी ने लिखा, शिखर धवन दिन प्रति दिन अच्छा प्रदर्शन करते जा रहे हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में प्रभावी प्रदर्शन किया है। धवन के साथ ही विराट कोहली भी अपने रंग में नजर आये हैं। लिहाजा भारतीय बल्लेबाजों को 10 में से 10 नंबर मिलेंगे।