हरभजन ने कार्तिक को याद दिलाया पुराना डांस तो कार्तिक ने क्यों कहा शर्मनाक! 1

भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों में कमाल की केमिस्ट्री देखी जा सकती है. भले ही कोई मैच का हिस्सा हो या न हो पर दोस्ती काफी ज्यादा होती है.इसी तरह सभी क्रिकेटर एक दूसरे के लिए हमेशा खड़े नजर आते हैं.

इतना ही नहीं बल्की वह कई बार साथ मस्ती करते हुए भी नजर आते हैं. साथ ही वह अपनी यह मस्ती के वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये अपने फैन्स तक पंहुचाते हैं. हम अभी बात कर रहे हैं हरभजन सिंह की जिन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से एक विडियो ट्वीट किया है.

Advertisment
Advertisment

कार्तिक को याद दिलाया उनका डांस 

हरभजन ने कार्तिक को याद दिलाया पुराना डांस तो कार्तिक ने क्यों कहा शर्मनाक! 2

यह विडियो कलर्स टीवी चैनल के एक पुराने कॉमेडी शो का है. उस विडियो में दिनेश कार्तिक तमिल गाने पर बड़ी मस्ती से डांस करते नजर आ रहे हैं. साथ ही उनके इस डांस को सुस्मिता सेन, हरभजन सिंह और श्रीसंत काफी एन्जॉय करते दिख रहे हैं.

हरभजन सिंह ने दिनेश कार्तिक को टैग कर के उस विडियो में कैप्शन डाला है कि, ‘कार्तिक तुम्हे यह पल याद है? यह अब तक का मेरा देखा हुआ तुम्हारा बेस्ट डांस है. मजा आ गया था.’

Advertisment
Advertisment

अब तक का है सबसे शर्मनाक पल 

हरभजन ने कार्तिक को याद दिलाया पुराना डांस तो कार्तिक ने क्यों कहा शर्मनाक! 3

इस पर दिनेश कार्तिक ने भज्जी के ट्वीट पर कमेंट किया है कि, ‘हे भगवान, भज्जी कृपया यह पल याद मत करवाओ. मैंने अब तक जो कुछ भी किया है यह अब तक का सबसे ज्यादा शर्मनाक पल था. लेकिन अंदाजा लगाओ कि सबसे अच्छे डांस और सबसे अच्छे पंजाबी मूव्स के साथ, इस शो का विजेता कौन था?’

हरभजन ने श्रीसंत को किया टैग

हरभजन ने कार्तिक को याद दिलाया पुराना डांस तो कार्तिक ने क्यों कहा शर्मनाक! 4

कार्तिक के कमेंट का रिप्लाई देते हुए हरभजन ने श्रीसंत को टैग किया. और लिखा कि, ‘वह कॉमेडी शो था न कि डांस शो. वह सबसे गंदे डांस की प्रतियोगिता थी. मैं इसलिए जीता क्योंकि मैं बहुत ख़राब डांसर हूँ….. वहां पर सिर्फ एक अच्छा डांसर था और वो था श्रीसंत. 

हरभजन ने कार्तिक को याद दिलाया पुराना डांस तो कार्तिक ने क्यों कहा शर्मनाक! 5

हम आपको बता दें कि 2008 में आईपीएल के दौरान श्रीसंत और भज्जी में विवाद हो गया था. जिसके चलते भज्जी ने श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था. उसके बाद ही बीसीसीआई ने श्रीसंत पर हमेशा के लिए क्रिकेट खेलने पर बैन लगा दिया था. श्रीसंत से झगडे के बाद भी भज्जी उनकी तारीफ के पुल बांधते नजर आए.