चेन्नई सुपरकिंग्स की हार के बाद हरभजन सिंह ने दिया खेल भावना का परिचय, रोहित की टीम के जीत पर कुछ इस अंदाज में दी उन्हें बधाई 1

शनिवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच खेला गया. इस मैच में मुंबई इंडियन्स ने वापसी करते हुए जबरदस्त जीत दर्ज की. इस तरह मुंबई ने आईपीएल के इस सीजन में पहले ही मैच में मिली चेन्नई से हार का बदला भी ले लिया.

मुंबई ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी को चुना था. बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 169 रन बना पाए थे. मुंबई इंडियन्स ने आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था. चेन्नई की यह अभी तक की सिर्फ दूसरी ही हार है. जबकि मुंबई की यह दूसरी जीत है. मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे हरभजन सिंह ने ट्वीट कर रोहित शर्मा और मुंबई इंडियन्स को जीत की बधाई दी है.

Advertisment
Advertisment

हरभजन ने ट्वीट कर दी बधाई

चेन्नई सुपरकिंग्स की हार के बाद हरभजन सिंह ने दिया खेल भावना का परिचय, रोहित की टीम के जीत पर कुछ इस अंदाज में दी उन्हें बधाई 2

इस आईपीएल सीजन से पहले हरभजन सिंह मुंबई इंडियन्स की टीम के लिए खेला करते थे. लेकिन इस बार वह चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल हैं. मुंबई इंडियन्स से हरभजन का काफी लगाव रहा है. वह खुद इस बात को स्वीकार कर चुके हैं. अब उन्होंने अपनी टीम के खिलाफ मिली जीत के बाद मुंबई को बधाई दी है. हरभजन ने ट्वीट करते हुए लिखा ”अंत तक हम अच्छा खेले..लेकिन ये हमारा दिन नहीं था. सुरेश रैना ने शानदार पारी खेली. येलो आर्मी(चेन्नई सुपर किंग्स) मजबूती के साथ वापसी करेगी. शानदार रोहित शर्मा. जबरदस्त पारी खेली. मुंबई इंडियन्स को बधाई”

Advertisment
Advertisment

हरभजन सिंह ने इस मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी. उन्होंने 3.5 ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया था. जबकि रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 56 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. इससे मुंबई हार का सिलसिला तोड़ने में कामयाब हो सकी.

चेन्नई सुपरकिंग्स अभी भी अंक तालिका में सात मैचों में पांच जीत के साथ सबसे उपर मौजूद है. जबकि मुंबई इंडियन्स की टीम दो जीत दर्ज करने के बाद छठे नंबर पर है.