पूर्व भारतीय स्पिनर ने लगाई हरभजन सिंह को फटकार 1

हाल में भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने भारत के अच्छे प्रदर्शन के लिए स्पिन अनुकूल पिचों को श्रेय दिया हैं. जिसके बाद पूर्व भारतीय स्पिनर मनिंदर सिंह ने हरभजन सिंह को इस तरह की टिपण्णी करने के बचने की सलाह दी हैं. हरभजन ने तीसरे टेस्ट के दौरान होल्कर स्टेडियम, इंदौर के आलोचना की थी, जिसके बाद उन्हें ट्वीटर पर क्रिकेट फैन्स के गुस्से का शिकार होना पड़ा था.

क्रिकेट वेबसाइट क्रिकेटनेस्ट से विशेष बातचीत में मनिंदर ने कहा हरभजन भारतीय क्रिकेट के बड़े खिलाड़ी है, ऐसे में उन्हें इस तरह की टिप्पणी करने से परहेज करना चाहिए था.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : हरभजन बनाम अश्विन विवाद पर संजय मांजरेकर ने दिया बड़ा बयान

साथ ही मनिंदर ने भज्जी की सलाह दी है कि उन्होंने कहा, कि

“भज्जी को खेल की स्थिति के बारे में शिकायत करना बंद करना चाहिए.”

मनिंदर ने कहा

“एक महान गेंदबाज़ होने के नाते, हरभजन इस तरह टिप्पणी करने से बचना चाहिए, क्यूंकि इन्हीं परिस्तिथियों में गेंदबाजी करके हरभजन ने काफी विकेट लिए हैं.”

मनिंदर सिंह ने भज्जी को यह सलाह भी दी कि उन्हें अपने साथी खिलाड़ी रहे अनुल कुंबले और सचिन तेंदुलकर से नम्र रहना सीखना चाहिए.

Advertisment
Advertisment

मनिंदर ने कहा

“हरभजन ने सचिन तेंदुलकर के साथ खेलकर भी नम्र रहना नहीं सिखा. नम्र व्यवहार से भज्जी अधिक सम्मान हासिल कर सकते हैं. हरभजन सिंह को अश्विन की सफलता को एन्जॉय करना चाहिए और उनकी उपलब्धियों से खुश होना चाहिए.”

मनिंदर सिंह ने रविचंद्रन अश्विन की प्रसंशा करते हुए कहा कि जिस दौरान भज्जी और अश्विन साथ खेले है, उस दौरान अश्विन भज्जी से कई बेहतर रहे हैं. दोनों दिग्गज स्पिनर 5 टेस्ट साथ खेले है, इन 5 टेस्ट मैचो में तमिलनाडु के ऑफ-स्पिनर अश्विन ने 35 विकेट हासिल किये, जबकि भज्जी इस दौरान केवल 11 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं.

यह भी पढ़े : हरभजन ने एक बार फिर साधा अश्विन पर निशाना

मनिंदर सिंह ने अंत में कहा, कि

“एक स्पिनर होने के नाते, मैं कह सकता हूँ कि अश्विन ग्रेट फॉर्म और लय में हैं. मौजूदा समय में जिस तरह गेंद अश्विन के हाथ से निकलती है वह देखने योग्य हैं. अश्विन इसी तरह से गेंदबाजी करते रहे तो, वह टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट ले सकते हैं.”

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.