हरभजन सिंह ने कहा भारत के पास ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने का अच्छा मौका 1

भारतीय दिग्गज स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की गैरमौजदगी में भारत के पास ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने का अच्छा मौका है. भारतीय टीम नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. जहां 6 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है.

क्या कहा हरभजन सिंह ने ?

हरभजन सिंह ने आईएएनएस से बातचीत में कहा ”अगर हम अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो हमारे पास ऐसी गेंदबाजी है जो उन्हें आउट कर सकती है. स्मिथ और स्मिथ की गैरमौजूदगी में हमारे पर सीरीज जीतने का सबसे अच्छा मौका है.”

Advertisment
Advertisment

हरभजन सिंह ने कहा भारत के पास ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने का अच्छा मौका 2

गौरतलब है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर बॉल टेम्परिंग विवाद में एक साल का बैन झेल रहे हैं.

हरभजन सिंह ने चाइनामैन कुलदीप यादव की भी बेहद तारीफ की. हरभजन का मानना है कि कुलदीप भविष्य में नंबर वन गेंदबाज बनेंगे. उन्होंने कहा ”कुलदीप झलक दिखा चुके हैं कि वे मैच के पहले दिन क्या कर सकते हैं. वह हवा में स्लो रहते हैं और गेंद को दोनों तरफ घुमा सकते हैं. अगर आगे देखें तो उन्हें भारत के लिए निर्णायक कारण साबित होना चाहिए. वह भविष्य के नंबर वन गेंदबाज होंगे.”

हरभजन ने आगे कहा ”इंग्लैंड में तेज गेंदबाजी के लिए परिस्थितियां थीं. जिस दिन उन्होंने गेंदबाजी की उस दिन गर्मी के मौसम में सबसे ठंडा दिन था. इसलिए एक कलाई स्पिन गेंदबाज के लिए ये काफी मुश्किल था. वह जो चाहता था वह नहीं कर सका था. उनके पास समय है और उन्होंने फिर से साबित भी किया. टीम उन पर काफी निर्भर है और भविष्य में भी रहेगी.”

Advertisment
Advertisment

हरभजन सिंह ने कहा भारत के पास ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने का अच्छा मौका 3

कुलदीप यादव ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गयी दो टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. दो मैचों में कुलदीप ने कुल 10 विकेट चटकाए थे. इसमें पहले मैच की एक पारी में उन्होंने 5 विकेट लिए थे. वे एक ही वर्ष में तीनों फॉर्मेट में 5 या उससे अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज भी बने हैं.

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आपको हम जल्दी पहुंचा सके।