हरभजन सिंह और सुरेश रैना बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट से बाहर, करियर पर खड़ा हुआ बड़ा सवाल 1
Photo Credit : Getty Images

व्यवस्थापकों की समिति ने अभी अभी बीसीसीआई के साथ बैठक की जिसमें उन्होंने खिलाड़ियों के एनुअल इयर कॉन्ट्रैक्ट को लेकर फैसला लिया है. स्मिथ एक शीर्ष खिलाड़ी है और मैं चाहता हूं, कि जब भी वह खेलें तो वह अच्छा प्रदर्शन करें: हरभजन

इस बैठक में भारतीय टेस्ट टीम के ऊपरी क्रम के बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा और ऑल राउंडर खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा को ग्रेड A के खिलाड़ियों के साथ शामिल किया गया है, जबकि हरभजन सिंह और सुरेश रैना जैसे सीनियर खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बिलकुल बाहर कर दिया है.

Advertisment
Advertisment

रविन्द्र जडेजा और चेतेश्वर पुजारा को यह उपलब्धि रांची में हुए टेस्ट मैच के बाद मिली है, जिसमें पुजारा ने मैराथन पारी खेली थी और रविन्द्र जडेजा ने 9 विकेट लेने के साथ एक अर्धशतकीय पारी भी खेली थी.  आईपीएल से ठीक पहले हरभजन सिंह ने दिया आईपीएल में इस नियम को शामिल करने का सुझाव

बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कुछ नए खिलाड़ी भी शामिल हुए है, जिन्हें ग्रेड C में शामिल किया गया है. वह खिलाड़ी करुण नायर, यज़ुवेंद्र चहल, जयंत यादव और केदार जाधव है.

इस नए कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से ग्रेड A के खिलाड़ियों को 2 करोड़ पर एनम, ग्रेड B के खिलाड़ियों को 1 करोड़ पर एनम और ग्रेड C के खिलाड़ियों 50 लाख पर एनम मिलेंगे.

अगर मैच के हिसाब से बात करे तो, एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख, एक वन डे मैच के लिए 6 लाख और एक टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपये मिलेंगे. आईपीएल से ठीक पहले सुरेश रैना ने छोड़ी टीम की कप्तानी

Advertisment
Advertisment

यहाँ देखे पूरी लिस्ट:-

ग्रेड A

विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, रविचंद्रन अश्विन, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, रविन्द्र जडेजा, मुरली विजय.

ग्रेड B

रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, रिद्धिमान साहा, जसप्रीत बुमराह, युवराज सिंह.

ग्रेड C

शिखर धवन, अम्बाती रायुडु, अमित मिश्रा, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, करुण नायर, हार्दिक पंड्या, आशीष नेहरा, केदार जाधव, यज़ुवेंद्र चहल, पार्थिव पटेल, जयंत यादव, मंदीप सिंह, धवल कुलकर्णी, शर्दुल ठाकुर, ऋषभ पंत.