हरभजन सिंह ने चयनकर्ताओं पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, पूछे तीखे सवाल 1

वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में करुण नायर को नहीं शामिल किये जाने का मामला शांत होता नहीं दिख रहा है। पहले करुण नायर ने इसपर सवाल खड़े किये थे और अब हरभजन सिंह ने तो चयन प्रक्रिया पर ही सवाल उठा दिए हैं। करुण नायर को लगातार 6 टेस्ट मैच में बेंच पर बैठाने के बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया है।

चयन प्रकिया पर उठाये सवाल

हरभजन सिंह ने भारतीय चयनकर्ताओं पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है। भज्जी ने उनसे पूछा है कि चयनकर्ता टीम में शामिल करने के लिए किस मापदंड आ इस्तेमाल करते हैं?

Advertisment
Advertisment

हरभजन सिंह ने चयनकर्ताओं पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, पूछे तीखे सवाल 2

भज्जी ने कहा

“इस मिस्ट्री का सुलझाना ही पड़ेगा कि कोई खिलाड़ी लगातार बेंच पर बैठे के बाद भी टीम से कैसे बाहर हो जाता है। मुझे नहीं समझ आ रहा कि चयनकर्ता किस मापदंड पर टीम का चयन कर रहे हैं। यहाँ अलग- अलग खिलाड़ियों के लिए अलग- अलग नियम है। किसी को लगातार मौके मिल रहे होते हैं तो किसी को एक मौका भी नहीं मिलता।”

हनुमा विहारी के बारे में बोले

हरभजन सिंह ने चयनकर्ताओं पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, पूछे तीखे सवाल 3

करुण नायर का सारा विवाद हनुमा विहारी के आसपास ही घूम रहा है। विहारी इंग्लैंड में पहले तीन टेस्ट मैच के लिए टीम का हिस्सा नहीं थे। चौथे टेस्ट के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया और पांचवें मैच में उन्हें नायर से पहले खेलने का मौका भी मिल गया। उस समय भी सवाल उठे थे। भज्जी ने इस बारे में कहा

Advertisment
Advertisment

“अगर हनुमा विहारी वेस्टइंडीज के खिलाफ फेल हो जाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आप फिर नायर के पास जाएंगे। जिनका माइंडसेट नीचे गिरा होगा। मेरे अंदर विहारी के लिए ऐसा कुछ नहीं है। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूँ।”

क्या टीम चयनकर्ताओं ने कप्तान से बात की

इंग्लैंड दौरे के बारे में भी हरभजन सिंह ने चयनकर्ताओं से सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि क्या चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड दौरे पर नायर को भेजने से पहले कप्तान से बात की थी। अगर ऐसे ही सिलेक्शन होते रहे तो टीम और खिलाड़ियों का कॉन्फिडेंस नीचे जाएगा।