हरभजन सिंह ने कहा अगर मै होता टीम मालिक तो इन 2 खिलाड़ियों को हर हाल में खरीदता 1

क्रिकेट जगत की सबसे हाई प्रोफाइल टी20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग के लिए हाई प्रोफाइल नीलामी का बाजार सजने में अब चंद दिनों का फासला रह गया है। आईपीएल के 13वें सीजन की नीलामी के लिए अब 50 घंटों से भी कम समय बचा हुआ है ऐसे में नीलामी में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को लेकर फ्रेंचाइजी इन दिनों तो बंद कमरें में रणनीति को तैयार करने में लगी हुई हैं।

इस बार नीलामी में हैं कुछ बड़े स्टार खिलाड़ी

आईपीएल 13 के लिए 19 दिसंबर को कोलकाता में नीलामी होगी। वैसे तो इस बार बड़े लेवल पर ये नीलामी प्रक्रिया होने नहीं जा रही है क्योंकि सभी टीमों को मिलाकर केवल 73 स्लॉट ही भरने हैं।

Advertisment
Advertisment

हरभजन सिंह ने कहा अगर मै होता टीम मालिक तो इन 2 खिलाड़ियों को हर हाल में खरीदता 2

लेकिन इस नीलामी में कुछ ऐसे स्टार और टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी शामिल हैं जिनको लेकर हर किसी में उत्साह नजर आ रहा है। कुछ ऐसे नाम हैं जो हर किसी फ्रेंचाइजी के टारगेट पर रहेगा। जिनको वो किसी भी हालात में अपनी टीम का हिस्सा बनाना चाहेंगे।

हरभजन सिंह ने ऑक्शन के लिए अपने दो पसंदीदा खिलाड़ियों के बताए नाम

वैसे जहां तक फ्रेंचाइजी की नीलामी को लेकर योजना की बात करें तो सभी यहीं प्रयास करेंगी कि नीलामी में शामिल होने वाले उन खिलाड़ियों को टारगेट किया जाए जो उनके संयोजन में फिट बैठते हों और टीम को संतुलन दे सके।

Advertisment
Advertisment

अपने टीम संयोजन में फिट बैठने वाले खिलाड़ियों को लेकर इस समय से फ्रेंचाइजी अपने साथ जुड़े एक्सपर्ट के साथ रणनीति बना रहे हैं। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले खिलाड़ी दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने उन दो खिलाड़ियों का नाम लिया है जो इस ऑक्शन में उनकी सबसे बड़ी पसंद हैं।

भज्जी ने कहा, मुझे चुनना होगा खिलाड़ी तो मैं चुनूंगा जेसन रॉय और शेल्डन कॉटरेल को

चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने ऑक्शन में शामिल खिलाड़ियों में से वेस्टइंडीज की सनसनी शेल्डन कॉटरेल और इंग्लिश विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय का नाम अपना पसंदीदा बताया है। भज्जी ने ट्विट कर लिखा कि “अगर मुझे खिलाड़ी चुनने को कहे तो मैं जेसन रॉय और शेल्डन कॉटरेल को चुनूंगा।” 

हरभजन सिंह ने कहा अगर मै होता टीम मालिक तो इन 2 खिलाड़ियों को हर हाल में खरीदता 3

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल इन दिनों भारत के दौरे पर हैं जो बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। शेल्डन कॉटरेल ने दिखाया है कि वो भारत की पिचों पर अपनी गेंद से धमाल मचा सकते हैं।

हरभजन सिंह ने कहा अगर मै होता टीम मालिक तो इन 2 खिलाड़ियों को हर हाल में खरीदता 4

दूसरी तरफ इंग्लैंड के स्टार सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को कभी भी आईपीएल में खास स्थान नहीं मिला है लेकिन जिस तरह की शैली के लिए वो पहचाने जाते हैं उसे देखते हुए तो उनके नाम पर कोई भी टीम दांव खेलना पसंद करेगी।