लॉर्ड्स

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच लंदन के लॉर्ड्स में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रही है. इसमें भारत ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 107 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी खेल रही है. इस मुकाबले को देखने के लिए भारतीय टीम के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी पहुंचे हैं. वहीं सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी मैच के दौरान दिखे. इस दौरान दोनों एक साथ रेडियो बेचते दिखे.

दरअसल, टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने अर्जुन तेंदुलकर की एक तस्वीर पोस्ट की है. ट्विटर पर डाली भज्जी की इस तस्वीर में अर्जुन रेडियो बेचते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को पोस्ट करने के साथ उन्होंने लिखा, देखो लॉर्ड्स में आज कौन रेडियो बेच रहा है. जल्दी करो 50 बिक चुके हैं कुछ ही बाकी रह गए हैं.

Advertisment
Advertisment

इससे पहले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक तस्वीर डाली जिसमें लिखा गया, “अर्जुन तेंदुलकर न सिर्फ एमसीसी यंग क्रिकेटर्स के साथ हाल ही में ट्रेनिंग कर रहे थे, बल्कि वह हमारे ग्राउंड स्टाफ की मदद भी कर रहे हैं”

गौरतलब है लॉर्ड्स टेस्ट मैच को देखने के लिए वर्ल्ड क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ी पहुंचे हैं. लेकिन मैच का पहला दिन बारिश की वजह से धुल गया. पहले दिन लगातार बारिश होती रही, जिस वजह से टॉस भी नहीं हो पाया. मैच के दूसरे दिन टॉस के बाद खेल शुरू और इसके थोड़ी देर बाद फिर बारिश शुरू हो गयी. इस तरह दूसरे दिन का खेल भी रुक-रुक कर पूरा हुआ. हालांकि टीम इंडिया दूसरे दिन ही ऑल आउट हो गयी. भारतीय टीम अपनी पहली पारी में महज 107 रन ऑल आउट हो गयी.