टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान टीम के साथ आज यानि 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं इस महामुकाबले से पहले दोनों देशों के क्रिकेट दिग्गजों के बीच नोक-झौक देखने को मिल रही है।
बता दें एक लाइव शो के दौरान पूर्व भारतीय पाकिस्तानी क्रिकेटर तनवीर अहमद (Tanvir Ahmed) ने पूर्व भारतीय दिग्गज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को खुलआम चैलेंज दिया, इस दौरान भज्जी भी काफी गुस्से में नजर आए और उन्होंने इस चैलेंज को कबूल किया।
तनवीर अहमद ने लाइव शो में Harbhajan Singh को दिया ये चैलेंज

दरअसल टी-20 वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पहले ही बीसीसीआई सचिव जय शाह ने हाल ही में ये साफ कर दिया था कि भारतीय टीम एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। जैसा कि जय शाह के इस फैसले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड विरोध जता रहा है, तो वहीं अब क्रिकेट दिग्गजों में भी जंग शुरु हो गई है। बता दें पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी तनवीर अहमद ने एक लाइव शो के दौरान भारतीय दिग्गज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को खुलेआम एक चैलेंज दिया।
बता दें हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी पत्रकार को कहा कि बिना भारत के पाकिस्तान कुछ भी कर सकता है। दरअसल टीम इंडिया के खिलाड़ी पाकिस्तान इसलिए नहीं जाते है, क्योंकि उन्हें अपनी सुरक्षा का डर सताता है। इसी कड़ी में भज्जी ने कहा कि एशिया कप 2023 में भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नहीं है।
पाकिस्तानी पत्रकार और तनवीर अहमद ने भज्जी को जब ये पूछा कि वो भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत का दौरा या नहीं? तो हरभजन ने इसका सीधा ही इंकार करते हुए कहा कि हां मैं नहीं आऊंगा, ऐसे में तनवीर अहमद ने उन्हें चुनौती देते हुए कहा कि मैं गैरेंटी देता हूं कि आप आएंगे।
एशिया कप 2023 को लेकर क्या है विवाद?

दरअसल, BCCI की सालाना जनरल मीटिंग के बाद ये खबर सामने आई थी कि एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रेसिडेंट जय शाह ने हाल ही में कहा था कि 2023 में होने वाला एशिया कप पाकिस्तान की जगह किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जा सकता है। BCCI ने साफ स्पष्ट करते हुए कहा कि भारत पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा। इस फैसले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड काफी ज्यादा हताश नजर आ रहा है और इसको लेकर बोर्ड का कहना है कि अगर भारत पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा, तो पाकिस्तान टीम भी अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप के लिए भारत नहीं आएंगी।
— binu (@binu02476472) October 23, 2022