VIDEO: पाकिस्तान की हार के बाद जमकर टूटे टीवी, सहवाग-हरभजन ने मजे लेते हुए कहा, 'लोग पटाके फोड़ते ये TV तोड़ते 1

भारत बनाम पाकिस्तान मैच का रोमांच बहुत होता है और साथ में प्रसंशक एक दुसरे पर तंज भी कस्ते हैं। ऐसा वाक्या फिर देखने को मिला है जब भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एक बेहद ही रोमांचक मैच में 4 विकेट से हरा दिया।

पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए थे और भारत को जीत के लिए 160 रनों का टारगेट दिया था। पाकिस्तान से मिले 160 रनों के टारगेट को चेज करने मैदान पर उतरी टीम इंडिया ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की। लेकिन भारत के मैच जीतने के बाद सबसे अधिक चर्चा पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सेहवाग के ट्ववीट पर कमेंट करते हुए हरभजन सिंह के ट्वीट की हुई जहां वो पाकिस्तान पर मजाकिया लहजे में तंज कस्ते हुए नज़र आ रहे हैं।

हरभजन सिंह ने पाकिस्तान पर कसा तंज

भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह ने रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पड़ोसी देश भारत से टी 20 विश्व कप मैच हारने के बाद पाकिस्तान पर कटाक्ष किया। सहवाग ने एक ऐसे व्यक्ति का वीडियो पोस्ट किया, जो पाकिस्तान का प्रशंसक लग रहा था, बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम के अंतिम ओवर के थ्रिलर में मैच हारने के बाद टीवी तोड़ दिया।

सहवाग ने कहा, “आराम से पडोसियों, यह केवल एक खेल है। आपने वास्तव में अच्छी कोशिश की। हमारे यहां दीपावली है तो पताखे फोड रहे हैं और आप बेवजह टीवी फोड रहे हैं। नहीं यार, टीवी का क्या कसूर।सहवाग के ट्वीट पर कमेंट करते हुए पूर्व भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह ने जवाब दिया ,”लोग पटाके फोड़ते है ये पड़ोसी (पाकिस्तान) टीवी फोड़ते है।

कोहली ने लिया पाकिस्तान से बदला

VIDEO: पाकिस्तान की हार के बाद जमकर टूटे टीवी, सहवाग-हरभजन ने मजे लेते हुए कहा, 'लोग पटाके फोड़ते ये TV तोड़ते 2

इस मैच में विराट कोहली की 82 रनों की पारी की बदौलत भारत ने जीत हासिल की। उन्होंने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला ले लिया। ज्ञात हो कि पाकिस्तान ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान दुबई में भारत को 10 विकेट से हराया था।