हरभजन ने ट्वीट कर कानपुर टेस्ट के हीरो रविन्द्र जडेजा को किया ट्रोल 1

रविन्द्र जडेजा के लिए कानपुर का ग्रीन पार्क मैदान काफी भाग्यशाली साबित होता दिखाई दे रहा है, जडेजा पहली पारी में बल्ले से 42 रन बनाकर नाबाद रहे. जडेजा ने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया था.

अच्छी बल्लेबाज़ी से मिले आत्मविश्वास के साथ जडेजा ने गेंद से भी अपना कमल दिखाया और पहली पारी में 5 कीवी बल्लेबाजों को आउट किया. जडेजा का यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लगातार तीसरा ऐसा मौका है जब उन्होंने पांच विकेट हासिल किए हो.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : जडेजा ने अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद किया कुछ ऐसा कि विराट ने उन्हें वापस बुला लिया

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद जब जडेजा प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए आये तो वह मज़ाकिया अंदाज़ में दिख रहे थे और हस्ते हुए सभी सवालों का जवाब भी दे रहे थे. इसी बीच एक सवाल का जवाब देते हुए जडेजा ने हिन्दी में कुछ ऐसा कह दिया जिसकी उम्मीद शायद ही वहां मौजूद किसी ने भी की होगी.

जडेजा ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, कि

“अब ट्रैक पे, जैसा की मैने कहा कि एक पार्टनरशिप होती है, उसके बाद नया बैट्समैन कोई भी जाएगा उसके लिए इतना फुट मार्क देख कर उधर उनकी…… उधर ही वो घबरा जाएगा कि इतने फुट मार्क सामने हैं तो एकदम कॉन्‍फीडेंटली डिफेंड नहीं कर पाएगा.”

यहाँ देखे उस वाक्य का विडियो : –

Advertisment
Advertisment

जडेजा का यह विडियो जब वायरल हुआ तो टीम इंडिया टर्बनेटर हरभजन सिंह भी अपनी हसी पर काबू नहीं रख सके और ट्विटर पर कर दिया रविन्द्र जडेजा को ट्रोल.

यह भी पढ़े : प्रेस कांफ्रेंस में ये क्या बोल गए रविन्द्र जडेजा

हरभजन ने अपने ट्वीट में लिखा, कि “वाक्य को पूरा करो जड्डू”

भारतीय टीम फिलहाल कानपुर टेस्ट में मज़बूत स्थिति में है और जीत से केवल 6 विकेट दूर है, जडेजा ने इस मैच मैच में शानदार प्रदर्शन किया है जिसकी वजह से भारत इस में वापसी कर सका है. चौथे दिन के खेल के बाद न्यूज़ीलैण्ड ने 4 विकेट खो कर 93 रन बना लिए है लेकिन लक्ष्य से अभी भी 341 रन दूर है.

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...