CWC 2019: हरभजन सिंह ने श्रीलंका मैच में इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की उठाई मांग 1

भारतीय टीम विश्व कप के अंतिम लीग मुकाबले में श्रीलंका से भिड़ेगी। बांग्लादेश पर शानदार जीत हासिल करने के बाद टीम पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। इस मैच को जीतकर टीम पहले स्थान पर रखने की उम्मीद बरकरार रखना चाहेगी। टीम अभी तक टूर्नामेंट में एक ही मैच हारी है। सेमीफाइनल में भारत इंग्लैंड या न्यूजीलैंड से भिड़ सकती है।

इस खिलाड़ी को करें शामिल

CWC 2019: हरभजन सिंह ने श्रीलंका मैच में इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की उठाई मांग 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के ऑफ स्पिन गेंदबाज रहे हरभजन सिंह ने इस मैच के लिए रविन्द्र जडेजा को टीम में शामिल करने की मांग की है। जडेजा के आने से टीम के पास 6वां गेंदबाजी विकल्प हो जायेगा और इसी वजह से भज्जी उन्हें टीम में चाहते हैं। इंडिया टुडे से बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा

“मैं, श्रीलंका के खिलाफ और उससे आगे के मैच में भी रविन्द्र जडेजा को खेलते देखना चाहता हूँ। वह आपको विकल्प देता है, वह 6, 7 या 8 ओवर फेंक सकता है। सोचिए अगर गेंद के साथ किसी का भी दिन खराब होता है, तो जडेजा आपको सिर्फ 6 या 7 ओवर नहीं देंगे। मैच के अंतिम हिस्से में वह बहुत ही शानदार बल्लेबाज है।”

एक भी मैच नहीं मिला

CWC 2019: हरभजन सिंह ने श्रीलंका मैच में इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की उठाई मांग 3

रविन्द्र जडेजा को टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। वह टीम के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कोई मैच नहीं खेला है। उन्होंने अन्य खिलाड़ियों की जगह जरुर फील्डिंग करने का मौका मिला और कई शानदार कैच लिए हैं। उन्हें टीम में शामिल करने की लगातार मांग हो रही है क्योंकि टीम के पास छठवां गेंदबाजी विकल्प नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया में हुए पिछले विश्व कप में वह टीम के प्रमुख ऑलराउंडर थे और सभी मैचों में खेलने का मौका मिला था। उसके बाद जल्द ही हार्दिक पांड्या ने टीम में उनकी जगह ले ली। केदार जाधव के होने से वह विकल्प था लेकिन वह बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था।

Advertisment
Advertisment