हरभजन सिंह

जब आईपीएल के पहले सीजन को याद किया जाता है तो उस समय एक बहुत बड़े विवाद की तरफ भी रुख जरुर जाता है. जब मुंबई इंडियंस के कप्तान हरभजन सिंह ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी एस श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था. जिसे अब थप्पड़कांड भी कहा जाता है. अब पूर्व मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ने बताया की उसके बाद हरभजन को बहुत अफ़सोस भी था.

डोमिनिक थोर्नेली ने बताया हरभजन सिंह क्या सोच रहे थे उस समय

हरभजन सिंह

Advertisment
Advertisment

बस आईपीएल की शुरुआत हुए कुछ समय हुआ था. मुंबई इंडियंस और युवराज सिंह के कप्तानी किंग्स इलेवन पंजाब टीम के बीच मुकाबला था. मैच मुंबई हारी लेकिन देखने को मिला की पंजाब के गेंदबाज एस श्रीसंत अपना गाल पकड़ कर रो रहे हैं. टीम के अन्य खिलाड़ी उन्हें समझा रहे हैं. पता चला की मुंबई इंडियंस के कप्तान हरभजन सिंह ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था. जिसके बारें में बात करते हुए अब पूर्व मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी डोमिनिक थोर्नेली ने कहा कि

” हरभजन आउट हो गए थे और डग आउट में मेरे बगल में आकर बैठ गए थे और बहुत परेशान थे. हम आठ विकेट गँवा चुके थे और एक बड़े अंतर से मैच हारने वाले थे. मैंने सिर्फ उन्हें बताया कि टूर्नामेंट में अभी निराश नहीं होना है ये बहुत जल्दी है और कप्तान के रूप में उन्हें उत्साहित रहना चाहिए.”

हरभजन सिंह को था बहुत ज्यादा अफ़सोस

हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ मारने के बाद जताया था बहुत अफ़सोस, इस खिलाड़ी ने किया खुलासा 1

उस घटना के बारें में बताते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व आलराउंडर ने कहा की हरभजन सिंह को बहुत अफ़सोस था. जिसके बारें में वो बोले कि

” उन्होंने मुझे देखा और कहा कि यह सही बात है और हमें खुद को शांत और संयम रखना चाहिए. जिसके 5 मिनट बाद मैच ख़त्म हो गया. हमने अपने आखिरी दो विकेट खो दिए हैं और खिलाड़ी हाथ मिला रहे हैं. वहाँ एक हैरानी भरा वाकया हुआ और हरभजन सिंह ने थप्पड़ मार दिया. मेरे और उनके बीच में 4 और खिलाड़ी भी थे, और मैं उस समय ऐसा था कि इतनी जल्दी कैसे सब बढ़ गया? हरभजन बाद में होटल में परेशान थे और कहा की ‘मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था’.”

वो आईपीएल सीजन नहीं खेल पायें थे भज्जी

हरभजन सिंह

Advertisment
Advertisment

मैदान पर घटी उस घटना के बाद कप्तान हरभजन सिंह को पूरे सीजन के लिए बैन लगा दिया. जिसके बाद मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी शान पोलाक ने की थी. हालाँकि बाद में हरभजन सिंह और एस श्रीसंत के बीच रिश्ते बहुत सही हो गये थे. जब भारतीय टीम ने 2011 में विश्व कप जीता था. उस समय दोनों टीम का हिस्सा थे.