श्रीसंत ने किया खुलासा, 'स्लैपगेट कांड' के बाद हरभजन को बचाने के लिए रोए-गिड़गिड़ाए थे... 1

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज श्रीसंत 7 सालों का बैन झेलने के बाद अब क्रिकेट के मैदान पर जल्द ही वापसी करने वाले हैं। वह केरल की टीम से रणजी खेलते नजर आ सकते हैं। जब से श्रीसंत के क्रिकेट वापसी की बात सामना आई है तब से मानो श्रीसंत के पांव जमीन पर नहीं पड़ रहे। लेकिन अब क्रिकेटएडिक्टर से बात करते हुए श्रीसंत ने आईपीएल के चर्चित कांड ‘स्लैपगेट’ को लेकर बताया है कि उन्होंने हरभजन सिंह को सजा ना देने की कई मिन्नतें की थी।

‘स्लैपगेट’ कांड से पहले क्या कह रहे थे श्रीसंत?

श्रीसंत

Advertisment
Advertisment

आईपीएल के आगाज के साथ ही विवादों का भी आगाज हो गया था। आईपीएल 2009 में मुंबई इंडियंस के कप्तान हरभजन सिंह व पंजाब के तेज गेंदबाज श्रीसंत को थप्पड़ मारने की खबरें मीडिया में आई थी। असल में पंजाब के हाथों जब मुंबई ने मैच हारा, तो गुस्से में आकर श्रीसंत को भज्जी ने थप्पड़ लगा दिया।

हालांकि ये थप्पड़ भज्जी को काफी महंगा पड़ा था। अब श्रीसंत ने क्रिकेट एडिक्टर से बात करते हुए बताया है कि वह क्या कहकर भज्जी को चिढ़ा रहे थे। श्रीसंत ने बताया,

‘पंजाब बॉम्बे को हराएंगे, पंजाब बॉम्बे को हराएंगे।’

हरभजन को सजा नहीं दिलाना चाहते थे श्रीसंत

श्रीसंत पर हाथ उठाने के लिए हरभजन को सजा दी गई थी। उन्हें लीग के बाकी मैचों से बाहर कर दिया गया। उन्हें उनकी फीस 3.75 करोड़ रुपये भी नहीं मिली। मगर अब श्रीसंत ने खुलासा किया है कि वह भज्जी को सजा नहीं दिलाना चाहते थे, बल्कि इसके लिए वह रोए भी थे। श्रीसंत ने क्रिकेट एडिक्टर के साथ बातचीत में कहा,

‘सचिन पाजी (सचिन तेंडुलकर) की वजह से सब कुछ निपट गया था। उन्होंने कहा तुम दोनों एक ही टीम में खेलते हो। मैं कहा सब ठीक है। मैं जाऊंगा और उनसे मिलूंगा। हम मिले और उसी रात को साथ डिनर किया लेकिन मीडिया इसे अलग ही स्तर पर ले गया। यहां तक कि नानावती सर के सामने भी, उनके पास इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग होगी या नहीं जहां मैं उनके सामने रो रहा हूं और गिड़गिड़ा रहा हूं कि भज्जी पा को बैन न करें या कोई दूसरा एक्शन न लें, हम साथ खेलने वाले हैं।

मैं उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता क्योंकि वह एक मैच-विनर हैं। मैं भज्जी पा के साथ मैच जीतना चाहता हूं क्योंकि मैं उन्हें अपना बड़ा भाई मानता हूं… इसका एक वीडियो भी है… मुझे नहीं पता कि वह आपको यह देंगे या नहीं। आप नानावती सर से पूछ सकते हैं।’

सामान्य हैं भज्जी पा के साथ मेरे रिश्ते

श्रीसंत

Advertisment
Advertisment

भारत के लिए 27 टेस्ट, 63 वनडे और 10 टी20 आई मुकाबले खेल चुके श्रीसंत ने क्रमश: 87, 75, 7  विकेट्स अपने नाम किए हैं। आईपीएल में स्लैपगेट के बाद 2013 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए श्रीसंत स्पॉट फिक्सिंग के मामले में फंसने के चलते 7 साल का बैन झेलना पड़ा। अब जबकि वह क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं और कोरोना वायरस के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं। स्लैपगेट को लेकर श्रीसंत ने आगे कहा,

उन्होंने कहा, ‘लेकिन मेरे और भज्जी पा के रिश्ते अब बिलकुल सामान्य हैं। वह काफी बदल चुके हैं। उन्होंने एक पब्लिक वीडियो में भी कहा है, ‘श्री तू कहीं भी हो यार माफ कर दे’… वह हमेशा मेरे बड़े भाई रहेंगे, वह वक्त अलग था लेकिन वह हमेशा लीजेंड रहेंगे।’