पगड़ी बांधने की सलाह पर हरभजन सिंह ने फैन की लगाई क्लास, फिर प्रसंशक ने किया कुछ ऐसा हरभजन हुए हैरान 1
Photo Credit : Google

भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह सोशल मीडिया वेबसाइट पर बेहद सक्रिय रहते है, और अकसर ट्वीट के जरिये फैन्स के साथ जुड़े रहते हैं. इस दौरान हरभजन सिंह ने ट्वीटर पर एक फैन्स की क्लास लगाई.

दरअसल ये मामला तब शुरू हुआ जब आईपीएल 10 के मैच में दिल्ली के विरुद्ध जीत हासिल करने के बाद हरभजन सिंह ने एक ट्वीट किया और लिखा, कि “6 लगातार जीत, सभी ने शानदार प्रदर्शन किया हैं. हमे इसे जारी रखना है. गेंदबाज़ो ने भी अपना काम अच्छे से किया हैं.”

Advertisment
Advertisment

हरभजन सिंह के इस ट्वीट के जवाब में एक ट्वीटर यूजर अमरजीत सिंह रीन ने ट्वीट द्वारा कहा कि, “आपको टीवी शोज के दौरान पड़गी पहननी चाहिए, सिख धर्म पर रहम करो.”

अमरजीत सिंह के उस ट्वीट के बाद हरभजन सिंह भड़क गए और अमरजीत को जवाब देते हुए ट्वीट द्वारा कहा कि, “आप मुझे सिख धर्मं न सिखाये. आपको लोगो को यह बताने की जरुरत नहीं, कि उन्हें ये करना है या वो,”

भज्जी के ट्वीट के बाद अमरजीत ने एक ट्वीट किया और कहा कि, “मैं सभी लोगो से विनती करता हूँ, कि इसे मुद्दा न बनाए. यह मेरी एक निजी राय थी, जिसे मैंने हरभजन के सामने रखा. इसलिए ट्वीट करना बंद करें.”

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.