भारत में क्रिकेट खेलने का सपना हर कोई देखता है लेकिन आज के दौर में टीम इंडिया के अंदर जगह बनाना काफी मुश्किल माना जाता है। हर खिलाड़ी जो टीम इंडिया में आता है वो अपनी जगह पक्की करने के लिए बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करता है। वही कारण है कि भारतीय घरेलू क्रिकेट खेल रहे कुछ खिलाड़ी का पूरा करियर स्टेट बोर्ड के लिए खेलेते हुए निकल जाता है।
भारतीय टीम के अंदर हमेशा से तेज गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर की कमी रही है। इसी के चलते भारत में तेज गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर की कमी देखी जा सकती है। आज भारत के पास हार्दिक पांड्या के रूप में तेज गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर मौजूद है। हार्दिक पांड्या के टीम इंडिया में रहने के कारण घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले एक युवा ऑलराउंडर का करियर बर्बाद हो गया है।
हार्दिक पांड्या की वजह से बर्बाद हुआ चिराग जानी का करियर
चिराग जानी सौराष्ट्र से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले एक ऑलराउंडर है। चिराग जानी आज सौराष्ट्र टीम के अहम सदस्य है। चिराग जानी के ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी और विजय हज़ारे ट्रॉफी को अपने नाम किया। सौराष्ट्र के चिराग जानी को घरेलू क्रिकेट का जैक कैलिस भी माना जाता है।
चिराग जानी को आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन एक बैलन्स टीम मैदान पर उतारने के कारण चिराग जानी को अपने टैलेंट का प्रदर्शन आईपीएल के लेवल पर करने का मौका नहीं मिला।
चिराग जानी के घरेलू करियर के आँकड़े है दमदार
चिराग जानी के फर्स्ट क्लास फॉर्मैट के करियर की बात करे तो उन्होंने अब तक खेले 69 मैच में 3063 रन बनाए है। वही लिस्ट ए करियर की बात करे तो अब तक के खेले 113 मैच में 3338 रन बनाए है। वही गेंदबाजी के आँकड़े की बात करे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 73 विकेट है और लिस्ट ए करियर की बात करे तो उनके नाम 123 विकेट है। अगर हार्दिक पांड्या आज टीम इंडिया में नहीं रहते तो शायद चिराग जानी आज भारत के लिए क्रिकेट खेल रहे होते।