वीडियो : भारत की पारी के 14.6 ओवर में हार्दिक पंड्या ने एक बार फिर दिखाया अपना गुस्सा, इस बार ये बने शिकार 1

भारतीय टीम और श्रीलंकाई टीम के बीच आज 24 दिसंबर रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीन मैचों की सीरीज का तीसरा टी20 मैच खेला गया और इस टी20 मैच में क्रिकेट प्रशंसकों को एक बार फिर हार्दिक पंड्या का गुस्सा देखने को मिला.

गौरतलब है, कि हार्दिक पंड्या का गुस्सा क्रिकेट के मैदान में आयेदिन देखने को मिलता रहता है और आज भी एक बार फिर हार्दिक पंड्या का गुस्सा मैदान में देखने को मिला है.

Advertisment
Advertisment

आउट होने में आया हार्दिक को गुस्सा 

वीडियो : भारत की पारी के 14.6 ओवर में हार्दिक पंड्या ने एक बार फिर दिखाया अपना गुस्सा, इस बार ये बने शिकार 2

दरअसल, हार्दिक पंड्या को तीसरे टी20 मैच में गुस्सा अपने ही आउट होने पर आया है और हार्दिक पंड्या ने अपना यह गुस्सा आउट होते हुए पवेलियन जाते हुए बीच मैदान में दिखाया है.

इस तरह आउट होने पर आया गुस्सा 

Advertisment
Advertisment

वीडियो : भारत की पारी के 14.6 ओवर में हार्दिक पंड्या ने एक बार फिर दिखाया अपना गुस्सा, इस बार ये बने शिकार 3

दरअसल, जब भारत की पारी का 15वां ओवर श्रीलंका के तेज गेंदबाज दशुन शनाका डला रहे थे, तो इस ओवर की छठी गेंद पर हार्दिक पंड्या उनके सामने थे.

दशुन शनाका ने अपने ओवर की यह छठी गेंद एक शार्ट पिच गेंद कराई और हार्दिक इस गेंद को थर्ड मैन की दिशा में खेलना चाहते थे, लेकिन हार्दिक से यह गेंद सही तरीके से टाइम नहीं हुई और उनके बल्ले का बाहरी किनारा लगते हुए गेंद श्रीलंका के विकेटकीपर नुरेशन डिकवेला के दस्तानों में चली गई और हार्दिक की पारी समाप्त हो गई.

इसके बाद हार्दिक को अपने आप पर ही बहुत गुस्सा आया और मैदान में आउट होने के बाद उन्होंने अपना ये गुस्सा जाहिर कर दिया.

यहाँ देखे हार्दिक के गुस्से का वीडियो 

https://twitter.com/ashusingh0218/status/944971301281607681

आप इस वीडियो में देख सकते है, कि कैसे भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने आउट होने के बाद मैदान में अपने गुस्से को जाहिर किया.

बल्लेबाजी में रहे नकाम तो गेंदबाजी में रहे सुपरहिट

वीडियो : भारत की पारी के 14.6 ओवर में हार्दिक पंड्या ने एक बार फिर दिखाया अपना गुस्सा, इस बार ये बने शिकार 4

भले ही भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इस मैच में बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाये हो और मात्र 4 गेंद पर 4 रन ही बना पाये हो, लेकिन वह गेंदबाजी में सुपरटी हिट साबित हुए उन्होंने इस मैच में अपने कोटे के चार ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए. हार्दिक की शानदार गेंदबाजी के चलते भारतीय टीम ने यह मुकाबला 5 विकेट से जीता.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul