भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और टीम के सलामी बल्लेबाज के एल राहुल के कॉफी विद करण शो पर आना काफी महंगा पड़ रहा है. बता दें, इस शो के एक एपिसोड में इन दोनों खिलाड़ियों ने महिलाओं के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किया था. हालांकि हार्दिक पांड्या ने माफ़ी मांगी थी. लेकिन बीसीसीआई ने दोनो खिलाड़ियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने के मन बना लिया है.
महेंद्र सिंह धोनी और कोच रवि शास्त्री से ऐसे मांगी माफ़ी
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या औऱ केएल राहुल का टीवी शो कॉफी विद करण पर दिए बयानों से शुरू हुआ विवाद खत्म नहीं हो रहा है. वहीं मुंबई मिरर की खबर के अनुसार हार्दिक पांड्या ने इस शो पर अपनी हरकत के लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और हेड कोच रवि शास्त्री से मांफी मांगी है.
हार्दिक ने अपने परिवार वालों से भी बात की
अगर खबरों की माने तो इस खबर के अनुसार हार्दिक ने अपने परिवार वालों से भी बात की. उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या इस महीने के अंत में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के साथ जुड़ेगे.
बता दें, बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति को लिखे पत्र में पांड्या की मांफी को गलत करार देते हुए डायना इडुल्जी की राय का समर्थन किया था.
हार्दिक पांड्या ने महिलाओं को लेकर विवादित टिप्पणी की थी
इडुल्जी ने कहा था कि इस मामले को बोर्ड के कानूनी सेल को सौंप देना चाहिए और उसके बाद कोई फैसला लेना चाहिए. वहीं समिति के प्रमुख विनोद राय ने दोनों को दो मैच के लिए बैन करने का सुझाव दिया है. गौरतलब है कि इस शो के दौरान हार्दिक पांड्या ने महिलाओं को लेकर विवादित टिप्पणी की थी.
केएल राहुल भी उनके साथ इस शो का हिस्सा थे. हार्दिक पांड्या एशिया कप के बाद टीम में वापसी कर रहे थे. लेकिन अब ऐसा नजर आ रहा है कि उनपर कम से कम दो मैच का प्रतिबंध तो लगेगा.
अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।