hardik pandya

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के साथ पहुंचे हार्दिक पांड्या का बल्ला इन दिनों जमकर रन उगल रहा है. उनकी बल्लेबाजी के फैन दिग्गज क्रिकेटरों से लेकर एक्सपर्ट्स और दर्शक भी हो गए हैं. जब भी कंगारू और भारत के बीच मुकाबला खेला जाता है, तब दर्शकों को हार्दिक पांड्या की पारी का बेसब्री से इंतजार रहता है. आखिर उनकी इस तूफानी पारी के पीछे की वजह क्या है इसे लेकर हर दिग्गज की अलग प्रतिक्रिया है.

हार्दिक पांड्या की तूफानी बैटिंग का राज

hardik pandya

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी बैटिंग से सबको हैरान करने वाले हार्दिक पांड्या की चर्चा चारो तरफ हो रही है. दूसरे टी-20 मैच में उन्होंने आखिर के 2 ओवर में जो कमाल दिखाकर भारत को जीत दिलाई उसने सभी को उन्हें अपना कायल बना दिया. 2 गगनचुंबी छक्के लगाकर भारत को सीरीज दिलाने वाले पांड्या किस कदर छाए हुए हैं, इसका अंदाजा दिग्गजों की राय से लगाया जा सकता है. हालांकि इस बारे में पंड्या के कोच जीतेंद्र सिंह का कहना है कि उनकी सलामी बल्लेबाजी का राज पंड्या और उनके बीच हुई एक डील है.

पांड्या ने कोच जीतेंद्र सिहं को भेजे थे 60 से 70 वीडियो

hardik pandya

अखबार इंडियन एक्सप्रेस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस साल लॉकडाउन के दौर में हार्दिक पांड्या जून के महीने में वडोदरा में प्रैक्टिस कर रहे थे. तकरीबन एक महीने की लगातार ट्रेनिंग के बाद उनके कोच जीतेंद्र सिंह वापस अपने गांव चले गए थे. लेकिन उस दौरान अपने कोच से हार्दिक पंड्या ने बात करते हुए कहा था कि,

‘यदि इसके बाद भी उनके शॉट में कोई कमी रही तो उन्हें दोबारा उनके लिए वापस आना होगा. कोच के गांव जाने के बाद पंड्या ने उन्हें 60 से 70 वीडियो भेजे. जिसमें ऑलराउंडर अलग-अलग तरीके से बैटिंग करते हुए शॉट लगा रहे थे. अंतिम में सारी वीडियो देने के बाद पंड्या ने उन्हें मैसेज किया और पूछा कि, क्या मेरे शॉट में सबकुछ ठीक है?

हार्दिक पांड्या और कोच के बीच हुई थी डील

hardik pandya

Advertisment
Advertisment

इसके आगे अखबार को दिए इंटरव्यू में बात करते हुए आगे हार्दिक पांड्या के कोच ने बताया कि,

‘क्योंकि मेरे और हार्दिक के बीच ये डील हो चुकी थी कि यदि उनके वीडियो में कुछ ठीक नहीं रहा तो मुझे वापस वडोदरा लौटना होगा, लेकिन उनके शॉट में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं थी. ये उन दिनों की बात है, जब पंड्या पिता बनने वाले थे. ऐसे में प्रैक्टिस के बाद वडोदरा से वो वापस पत्नी के पास लौट गए’.

उन्होंने बताया कि जब भी पांड्या नेट्स पर बैटिंग करने उतरते हैं, तब वो मुझे अपना सिर, पैर और हाथ देखने के लिए कहते हैं. दो सीजन पहले की ही बात है जब उन्होंने अपना स्टांस बदला है. वो अब क्रीज पर जाने का बाद गहराई से शॉट्स खेल सकते हैं. यहां तक कि उन्हें अब बाउंसर और यॉर्कर से भी डर नहीं लगता है.’