hardik-pandya-gives-update-about-his-comeback-in-test-cricket

Hardik Pandya : भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हाल ही में 3 मैचों की टी20 सीरीज समाप्त हुई जिसे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में भारतीय टीम (Team India) ने 2-1 से सीरीज को अपने नाम कर लिया। सीरीज में शानदार खेल दिखाने के लिए भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया है।

आपको बता दें टी 20 सीरीज के लिए सभी बड़े दिग्गजों रोहित शर्म (Rohit Sharma) और (विराट कोहली  (Virat Kohli) को बाहर कर दिया गया था। 2022 विश्वकप में भारत की शर्मनाक हर के बाद से ही ये दोनों दिग्गज टी20 सेटअप में नजर नहीं आ रहे हैं। हार्दिक को ही टी 20 फुल टाइम कप्तानी दी गई है अभी, इसी बीच हार्दिक ने टेस्ट क्रिकेट को लेके बड़ी बात कह दी है।

Advertisment
Advertisment

Hardik Pandya जल्द कर सकते हैं टेस्ट क्रिकेट से सन्यास का ऐलान

Hardik Pandya ticked most boxes; very impressed with his captaincy:  Mohammad Kaif | Deccan Herald

न्यूज़ीलैंड सीरीज के आखिरी मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए अपने टेस्ट क्रिकेट में प्लांस और वापसी को लेके खुल के बात करते हुए कहा कि,“अभी, मैं सफेद गेंद की क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने जा रहा हूं, जो महत्वपूर्ण है, और अगर समय सही है और शरीर ठीक है।” 

आपको बता दें साल 2017 में हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए टेस्ट फॉर्मैट में डेब्यू किया था। हार्दिक ने अबतक कुल 11 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें 31.29 की औसत से 532 रन बनाए हैं। जिनमें 1 शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल हैं।

गेंदबाजी में हार्दिक ने अबतक 11 टेस्ट में 17 विकेट विकेट चटकाए हैं उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर हार्दिक ने एक टेस्ट की पारी में 5 विकेट भी चटकाए थे, जो कि उनका अबतक का करियर का सबसे बेस्ट बोलिंग प्रदर्शन हैं।

Advertisment
Advertisment

इस वजह से टेस्ट क्रिकेट को कहने वाले हैं अलविदा

Hardik Pandya is a proper all-rounder: Wasim Akram picks GT captain as his  favourite Indian cricketer - India Today

आपको बता दें हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में इंग्लैंड के दौरे पर खेला था तबसे लेके अबतक उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली हैं। हार्दिक अपने करियर में लगातार चोट से झूझ भी रहे हैं, साल 2021 के वर्ल्ड के पहले भी वो पीठ की चोट से झूझ रहे थे।

बीसीसीआई भी हार्दिक को टेस्ट क्रिकेट में मौके नहीं दे रही है इसका एक कारण उनकी फिटनेस भी है। वहीं लंबे फॉर्मैट में गेंदबाज को लंबी गेंदबाजी करनी होती है, लगातार ओवर डालने होते हैं, इस वजह से हार्दिक खुद भी इस फॉर्मैट से दूरी बनना चाहते हैं ताकि वो अपना पूरा फोकस व्हाइट बॉल पर केंद्रित कर सकें।

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.