CWC 2019- युवराज सिंह ने विराट, धोनी और विराट नहीं इस भारतीय खिलाड़ी को बताया विश्वकप के लिए महत्वपूर्ण 1

भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इंग्लैंड में होने वाले इस विश्व कप में भारतीय टीम की दावेदारी को स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने आईपीएल के अपने प्रदर्शन से बढ़ा दिया है।

हार्दिक पंड्या का आईपीएल में बोल रहा है बल्ला

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का बल्ला इन दिनों आईपीएल में धमाकेदार अंदाज में चल रहा है। हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए हर मैच के साथ अपने प्रभुत्व को दिखा रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

CWC 2019- युवराज सिंह ने विराट, धोनी और विराट नहीं इस भारतीय खिलाड़ी को बताया विश्वकप के लिए महत्वपूर्ण 2

इस आईपीएल में तो हार्दिक पंड्या के उस अवतार को देखा गया है जो इससे पहले उनमें कभी नजर नहीं आया। हालांकि ये तो हर कोई जानता है कि हार्दिक पंड्या तेजी के साथ रन बनाते हैं लेकिन इस सीजन में तो उन्होंने गेंदबाजों को फुस्स कर दिया है।

विश्व कप के लिए हार्दिक पंड्या से युवराज सिंह ने जतायी उम्मीदें

भारतीय टीम के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने हाल ही में कोलकाता नाइट राईडर्स के खिलाफ तो महज 34 गेंदों का सामना करने के दौरान 91 रन बना डाले जिससे माना जा सकता है कि हार्दिक किस तरह की फॉर्म में हैं।

CWC 2019- युवराज सिंह ने विराट, धोनी और विराट नहीं इस भारतीय खिलाड़ी को बताया विश्वकप के लिए महत्वपूर्ण 3

Advertisment
Advertisment

हार्दिक पंड्या की इस खतरनाक फॉर्म को देखकर तो आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में उनसे उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं तो वहीं मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे भारत के दिग्गज बल्लेबाज रहे युवराज सिंह ने भी माना कि हार्दिक के लिए विश्व कप में बड़ा मौका है।

हार्दिक की बल्लेबाजी देख उनके पास विश्व कप में है बड़ा मौका

अपने आईपीएल टीम साथी हार्दिक को लेकर युवराज सिंह ने कहा कि

मैं उनसे(हार्दिक) बातचीत कर रहा था जहां मैंने उन्हें कहा कि तुम्हारे पास विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने का मौका है। जाहिर है वो जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं वो कमाल का है और मैं उम्मीद करूंगा कि वो इस फॉर्म को विश्व कप तक जारी रखे। वो बीच-बीच में अच्छी गेंदबाजी भी कर रहे हैं।”

CWC 2019- युवराज सिंह ने विराट, धोनी और विराट नहीं इस भारतीय खिलाड़ी को बताया विश्वकप के लिए महत्वपूर्ण 4

युवराज सिंह ने आगे कहा कि

कोलकाता नाइट राईडर्स के खिलाफ 91 रनों की पारी उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी थी। वो ऐसा लय में है जैसा कोई बल्लेबाज चाहता है। मैं उसे अभ्यास मैचों में देख रहा हूं। वो गेंद को शानदार तरीके से प्रहार कर रहे हैं। मैंने उनसे कहा कि वो जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं उनके लिए विश्व कप शानदार होगा। कोलकाता के खिलाफ उन्होंने 34 गेंदों में 91 रन बनाए। आईपीएल में मेरे लिए शायद ये शानदार पारियों में से एक थी।”

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।