हार्दिक पांड्या

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का टेस्ट करियर अब लगभग खत्म होने की कगार पर है. दरअसल, कल शुक्रवार को बीसीसीआई ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान किया था और इस स्क्वॉड में हार्दिक पांड्या को जगह नही दी गई है.

बता दें, हार्दिक पिछले कुछ समय से भारत की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. जिसके बाद से लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं कि हार्दिक का टेस्ट करियर अब लगभग खत्म हो चुका है. इसी सिलसिल में हम इस आर्टिकल में बात करेंगे कि आखिर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को भारतीय टीम से लगातार क्यों बाहर किया जा रहा है..

Advertisment
Advertisment

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं मिली हार्दिक को जगह

Hardik Pandya

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से 22 जून तक साउथंप्टन के मैदान पर खेला जाना है. जिसके लिए शुक्रवार को बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान किया था. लेकिन इस टीम में बोर्ड ने भारतीय टीम के सबसे फुर्तीले खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को टीम में शामिल नही किया है.

ऐसे में अब तमाम पूर्व क्रिकेटर्स, क्रिकेट एक्सपर्ट्स और क्रिकेट फ़ैंस यही कयास लगा रहे है कि क्या हार्दिक का टेस्ट करियर अब लगभग खत्म हो चुका है. ये सवाल इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि इतने बड़े मैच से पहले उनका नज़रअंदाज़ किया जाना कोई छोटी बात नहीं हो सकती.

हार्दिक पांड्या क्यों हुए नज़रअंदाज ?

ICC WTC Finals: "तो क्या खत्म हो गया हार्दिक पांड्या का टेस्ट करियर," बीसीसीआई कर रही इशारा 1

Advertisment
Advertisment

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के चयन को लेकर बीसीसीआई ने हाल ही में एक बयान भी जारी किया था कि हार्दिक को हम भारतीय टीम में केवल एक बल्लेबाज के तोर पर शामिल नही कर सकते हैं और उन्होनें पिछले तीन सालों से एक भी टेस्ट मैच नही खेला है तो ऐसे में बोर्ड को ये अहम फैसला लेना पड़ा.

बता दें, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टेस्ट क्रिकेट में अपना अंतिम मुकाबला वर्ष 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ उसी की सरज़मी पर खेला था. जिसके बाद से वह लगातार भारत की टेस्ट टीम से ड्रॉप हो रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि हार्दिक अब कितनी जल्दी भारत की टेस्ट टीम में वापसी कर पाते हैं.

अभी तक बेहतर गुज़रा है हार्दिक का टेस्ट करियर

ICC WTC Finals: "तो क्या खत्म हो गया हार्दिक पांड्या का टेस्ट करियर," बीसीसीआई कर रही इशारा 2

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के टेस्ट करियर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने अब तक कुल 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनकी 18 पारियों में उन्होंने 31 की औसत के साथ कुल 532 रन बनाए हैं. इस दौरान हार्दिक ने 4 अर्धशतकीय और 1 शतकीय पारी खेली है.

वहीं गेंदबाजी को देखें तो 11 मैचों की 19 पारियों में 3.38 की इकोनॉमी रेट के साथ हार्दिक ने कुल 17 विकेट चटकाई हैं,  जिसमें एक बार 5 विकेट भी ले चुके हैं.