हार्दिक पंड्या की जल्द हो सकती है टीम में वापसी, एनसीए अधिकारी ने दी अहम जानकारी 1

भारतीय टीम के हरफनमौला ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पिछले छह महीने से अपनी कमर की चोट के कारण टीम से बाहर हैं. पिछले साल कमर में लगी चोट के बाद से पंड्या पूरी तरह फिट होने की कोशिश में लगे हैं ताकि भारतीय टीम में वापसी कर सकें. पंड्या के साथ-साथ फैंस भी उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं.

वह अब जल्द ही अपने फैंस के इंतजार को खत्म कर देंगे. दरअसल एनसीए के एक अधिकारी ने कहा है कि हार्दिक पंड्या एनसीए की निगरानी में गेंदबाजी का अभ्यास कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि वो जल्द हीराष्ट्रीय टीम में सलेक्सन के लिए उपलब्ध होंगे. छह महीने के लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद पंड्या जल्द ही क्रिकेट खेलते दिख सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

जल्द ही हो जायेंगे उपलब्ध

हार्दिक पंड्या की जल्द हो सकती है टीम में वापसी, एनसीए अधिकारी ने दी अहम जानकारी 2

एनसीए के अधिकारी ने कहा, ‘वह रूटीन जांच के बाद ब्रिटेन से वापस आ गए हैं और उन्होंने इस सप्ताह से गेंदबाजी भी शुरू कर दी है. वह जल्द ही चयन के लिए उपलब्ध हो जायेंगे. दक्षिण अफ्रीका सीरीज़ के लिए हार्दिक उपलब्ध हो सकते हैं, क्योंकि धर्मशाला में होने वाले पहले एकदिवसीय मैच के लिए अभी भी आपके पास एक महीना है.’

जसप्रीत बुमराह तथा हार्दिक पंड्या को नहीं मिली थी क्लीन चिट

आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या तथा जसप्रीत बुमराह ने एक साथ अपनी चोट से उबरने के लिए दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनर रजनीकांत सिवागनानाम के निगरानी में काम करते रहे. इसके बाद चोट से उबरने का दावा करने के बाद भी बुमराह तथा हार्दिक पंड्या को भारतीय टीम में नहीं चुना गया क्योंकि उनको एनसीए ने क्लीन चिट नहीं दी थी.

एनसीए की निगरानी में हैं हार्दिक पंड्या

हार्दिक पंड्या की जल्द हो सकती है टीम में वापसी, एनसीए अधिकारी ने दी अहम जानकारी 3

Advertisment
Advertisment

जिसके कारण उन्हें टीम में नहीं चुना गया. हालाँकि जसप्रीत बुमराह को बाद में क्लीन चिट मिल गयी लेकिन हार्दिक पंड्या अभी भी एनसीए की निगरानी में हैं. क्योंकि बीसीसीआई ने ये पक्का कर दिया है कि जब तक एनसीए क्लीन चिट नहीं देगी तबतक उस खिलाड़ी को राष्ट्रीय टीम में नहीं चुना जायेगा.

छह महीने से क्रिकेट मैदान से दूर हैं हार्दिक पंड्या

हार्दिक पंड्या

26 साल के इस ऑलराउंडर को पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मुकाबले में कमर में चोट लग गई थी. टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए ही बीसीसीआई ने पंड्या को सर्जरी के लिए लंदन भेजा था. सर्जरी के बाद उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें न्यूजीलैंड दौरे में टीम में शामिल किया जाएगा. हालांकि ऐसा नहीं हुआ, उन्हें सीनियर टीम में तो नहीं पर इंडिया ए के न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुना गया था.

टी20 विश्वकप में होंगे एहम खिलाड़ी

हालांकि मैच फिटनेस ना होने के कारण बाद में उन्हें टीम से बाहर किया गया. पंड्या इसके बाद एक बार फिर लंदन गए और तबसे एनसीए में मेडिकल निगरानी में है. भारतीय टीम चाहेगी कि हार्दिक पंड्या पूरी तरह फिट होकर जल्द टीम में वापसी करें. न्यूजीलैंड के खिलाफ दौरे पर टीम में एक ऑलराउंडर की कमी महसूस हुई. टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम चाहेगी कि पंड्या फिट होकर अच्छे फॉर्म में टीम में जगह बनाएं.